दूसरे वनडे में विराट कोहली को ऑउट करने के बाद जेफ्री वांडरसे (सोर्स-सोशल मीडिया)
कोलंबो: श्रीलंका के करिश्माई लेग स्पिनर जेफ्री वांडरसे ने रविवार को भारतीय बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाकर श्रीलंका को जीत दिला दी। दूसरे वनडे में जीत दर्ज करने के साथ ही श्रीलंका तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। सीरीज का पहला मैच टाई रहा था। जेफ्री वांडरसे ने इस मैच में 10 ओवर में मात्र 33 रन देकर 6 विकेट हासिल किए हैं।
स्पिनरों की मुफीद इस पिच पर भारत के लिए 240 रन का लक्ष्य पहाड़ सा बन गया और पूरी टीम 42.2 ओवर में 208 रन पर सिमट गई। वांडरसे ने 33 रन देकर छह विकेट और कप्तान चरिथ असालंका ने 20 रन देकर तीन विकेट झटके। जिसकी बदौलत दूसरे एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत को हार का सामन करना पड़ा है।
कप्तान रोहित शर्मा (64 रन, 44 गेंद, पांच चौके, चार छक्के) जब क्रीज पर थे तो नतीजा भारत के पक्ष में होता दिख रहा था। उन्होंने और शुभमन गिल (35 रन, 44 गेंद) पहले विकेट के लिए महज 13.3 ओवर में 97 रन की भागीदारी निभा ली थी। रोहित ने इस दौरान स्पिनर दुनिथ वेलालागे और अकिला धनंजय तथा तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो पर मैदान के चारों ओर शॉट लगाये। लेकिन वांडरसे की गेंद को रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में पाथुम निसांका को कैच देकर आउट हो गये जिससे भारतीय बल्लेबाजी इकाई मुश्किल में आ गई।
यह भी पढ़ें:- Paris Olympics 2024: भारत ने शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को किया आउट, सेमीफाइनल में की एंट्री
जल्द ही यह स्कोर 17.1 ओवर में दो विकेट पर 116 रन हो गया और फिर चार गेंद बाद 116 रन पर तीन विकेट हो गया। भारतीय टीम ने 10 ओवर में 50 रन के अंदर छह विकेट गंवा दिये और दिलचस्प बात है कि ये सभी विकेट वांडरसे ने झटके जिन्हें चोटिल वानिंदु हसारंगा की जगह मैच में उतारा गया था। वांडरसे ने रोहित के बाद गिल को पवेलियन भेजा जो पहली स्लिप में कामिंदु मेंडिस को कैच दे बैठे। शिवम दुबे आते ही चलते बने।
विराट कोहली के 14 रन पर सस्ते में आउट होने के बाद जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल पर थी। पर वांडरसे ने दुबे के बाद कोहली और श्रेयस को भी पगबाधा आउट किया। केएल राहुल महज दो गेंद ही खेल सके और वांडरसे की गेंद पर बोल्ड हो गये। अक्षर पटेल (44 रन, 44 गेंद) ने दबाव कम करने के लिए असालंका पर एक छक्का और दो चौके से 14 रन जुटाये।
यह भी पढ़ें:- सेमीफानल में ‘लक्ष्य’ से भटके लक्ष्य सेन, कल ब्रॉन्ज मेडल के लिए मलेशिया से होगा मुकाबला
अक्षर पटेल ने वाशिंगटन सुंदर के साथ सातवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। अक्षर ने अकिला धनंजय पर भी एक छक्का जमाया। लेकिन असालंका ने अपनी ही गेंद पर अक्षर का कैच लपककर भारतीय टीम की उम्मीद तोड़ दी। इस समय स्कोर सात विकेट पर 187 रन था। इसके बाद बाकी औपचारिकता रह गई थी।
-एजेंसी इनपुट के साथ