भारत बनाम श्रीलंका, (कॉन्सेप्ट फोटो)
Women’s World Cup 2025 की शुरुआत मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले के साथ होने जा रही है। गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस हाई-प्रोफाइल मैच से पहले, दोनों टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट के रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो टीम इंडिया का पलड़ा बेहद भारी रहा है। भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है, जबकि श्रीलंका का नेतृत्व अनुभवी चामरी अथापथु कर रही हैं।
साल 2000 से लेकर अब तक भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच कुल 35 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि यह मुकाबला एकतरफा रहा है। रिकॉर्ड के मुताबिक, टीम इंडिया ने श्रीलंका पर लगातार दबदबा बनाए रखा है। आप देख सकते हैं कि दोनों का आंकड़ा कैसा है।
शुरुआती दबदबा (2000-2004): भारत ने इस दौरान खेले गए सभी 6 मैचों में जीत दर्ज की।
लगातार 10 जीत (2005-2009): दिसंबर 2005 से मार्च 2009 तक, भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार 10 मैच जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की।
पहली जीत: श्रीलंकाई महिला टीम को भारत के खिलाफ अपनी पहली वनडे जीत के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। उन्होंने यह ऐतिहासिक जीत फरवरी 2013 में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान दर्ज की।
एक और 10 जीत की स्ट्रीक: इसके बाद, 19 जनवरी 2014 से 13 सितंबर 2018 तक, टीम इंडिया ने फिर से श्रीलंका के विरुद्ध लगातार 10 मैच जीतकर अपना वर्चस्व कायम रखा।
16 सितंबर 2018 को श्रीलंका को वनडे इतिहास में भारत के खिलाफ अपनी दूसरी जीत नसीब हुई। लंबी हार की स्ट्रीक के बाद, जुलाई 2022 से अप्रैल 2025 तक लगातार चार मुकाबले गंवाने के बाद, श्रीलंकाई टीम ने मई 2025 में भारत के खिलाफ अपनी तीसरी जीत दर्ज की। हालांकि, मई 2025 में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में दोनों देश आमने-सामने थे, जहां भारत ने श्रीलंका को 97 रन के विशाल अंतर से हराकर अपना दबदबा फिर से स्थापित किया था।
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, श्री चरणी, राधा यादव, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर और अरुंधति रेड्डी।
ये भी पढ़ें: टाल-मटोल बर्दाश्त नहीं! ACC बैठक में आज BCCI मोहसिन नकवी पर करेगी एक्शन की मांग
हसीनी परेरा, विश्मी गुनारत्ने, चामरी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, देवमी विहंगा, इनोका रणवीरा, नीलाक्षी डी सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, इमेशा दुलानी, अचिनि कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी, पियमी वात्सला बदलगे और माल्की मादरा। वनडे रिकॉर्ड स्पष्ट रूप से भारत के पक्ष में है, लेकिन क्रिकेट के इस फॉर्मेट में श्रीलंका की तीसरी जीत साबित करती है कि वह किसी भी दिन चौंकाने का माद्दा रखती है। वर्ल्ड कप के इस उद्घाटन मुकाबले में रोमांचक टक्कर की उम्मीद है।