
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur Wedding) ही शादी के बंधन में बंधने वाले है। वह 27 फरवरी को अपनी मंगेतर मिताली पारुलकर के साथ 7 फेरे लेने वाले हैं। मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) ने कुछ दिनों पहले दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था।
शार्दुल और मिताली ने नवंबर 2021 में सगाई की थी। अपनी सगाई में शार्दुल ने जमकर डांस भी किया था, शार्दुल का डांस का जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। बता दें कि, शार्दुल ठाकुर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे। लेकिन, किसी कारण उनकी शादी टल गई और अब यह शार्दुल 27 फरवरी को दूल्हा बनने वाले हैं।
गौरतलब है कि, भारतीय टीम में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। पहले केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी से शादी की। इसके बाद ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपनी दोस्त मेहा पटेल से ब्याह रचाया। वहीं, अब शार्दुल ठाकुर दूल्हा बनने वाले हैं।
शार्दुल (Shardul Thakur) ने अगस्त 2017 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक भारत के लिए कुल 8 टेस्ट, 34 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। शार्दुल टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा योगदान देते रहे हैं। टेटस में भी शार्दुल ने अपना कमाल दिखाया है।
उन्होंने गेंदबाजी में 27 विकेट लिए हैं और बल्लेबाजी करते हुए 254 रन बनाए हैं। इसके अलावा वनडे में वो अब तक कुल 50 विकेट चटका चुके हैं और बल्लेबाज़ी में उन्होंने 298 रन बनाए हैं। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में 33 विकेट लिए हैं और बल्लेबाज़ी में उन्होंने 69 रन बनाए हैं।






