Rohit Sharma and Ritika Sajdeh blessed with a baby boy
नई दिल्ली: Rohit Sharma and Ritika Sajdeh blessed with a baby boy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के घर खुशखबरी आई है। दरअसल रोहित शर्मा के घर दूसरी बार किलकारी गूंजी है। भारतीय कप्तान एक बार फिर पिता बने हैं। उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने शुक्रवार को एक बेटे को जन्म दिया। रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की एक बेटी भी है जिसका नाम समायरा है।
इसके साथ ही अब रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में खेल भी सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की शुरुआत 22 नवंबर से होनी है। ऐसी खबरें आ रही थीं कि रोहित दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, ऐसे में वो टेस्ट सीरीज के 1-2 मुकाबले मिस कर सकते हैं। हालांकि, रोहित शर्मा अब पूरी सीरीज खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी भारतीय टीम के लिए ये सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है। अगर भारत को WTC का फाइनल खेलना है तो ऑस्ट्रेलिया में 4-1 से सीरीज जीतना होगा।
पहला टेस्ट: 22 से 26 नवंबर
दूसरा टेस्ट: 6 से 10 दिसंबर
तीसरा टेस्ट: 14 से 18 दिसंबर
चौथा टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर
5वां टेस्ट: 3 से 7 जनवरी
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्शस्टीव स्मिथ, , नाथन मैकस्वीनी, मिशेल स्टार्क।
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर।