AAP सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल व कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फोटो- सोशल मीडिया)
Arvind Kejriwal Remark on Rahul Gandhi: विपक्षी खेमे में राहुल गांधी के बढ़ते कद के बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने एक ऐसी सियासी गुगली फेंकी है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। केजरीवाल ने सीधे गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए सवाल उठाया है कि नेशनल हेराल्ड जैसे गंभीर मामले में अब तक उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक समझौता है, जिसके चलते एक तरफ ‘आप’ के नेताओं को फर्जी केस में जेल भेजा जा रहा है, वहीं कांग्रेस के नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
अरविंद केजरीवाल ने यह हमला ऐसे समय में किया है जब राहुल गांधी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के जरिए विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश के साथ बिहार चुनाव में जीन जान से लगे हैं और कई सर्वे भी उनकी लोकप्रियता बढ़ने का संकेत दे रहे हैं। केजरीवाल ने दिल्ली में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता सब समझती है। उन्होंने 2G घोटाले, कोयला घोटाले और रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि ये सारे केस बंद हो गए, लेकिन गांधी परिवार का कोई सदस्य जेल नहीं गया, जो सीधे तौर पर एक समझौते की ओर इशारा करता है।
#WATCH | Delhi: “… As per facts, National Herald looks like an open and shut case. We were jailed as per absolutely fake cases, but no one from the Gandhi family went to jail…,” says AAP National Convenor Arvind Kejriwal.
He further says, “… Congress has compromised the… pic.twitter.com/BkVp9CshVz
— ANI (@ANI) August 28, 2025
अरविंद केजरीवाल ने गोवा का अनुभव साझा करते हुए कहा, “लोग हमसे पूछ रहे हैं कि आपके पांच सबसे बड़े नेता जेल चले गए, लेकिन कांग्रेस का एक भी नेता जेल क्यों नहीं गया?” उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले को ‘ओपन एंड शट केस’ बताते हुए कहा, “हमें तो बिल्कुल फर्जी केस बनाकर जेल भेज दिया, लेकिन गांधी परिवार से कोई जेल नहीं गया। आज चारों तरफ चर्चा है कि कांग्रेस ने बीजेपी से कॉम्प्रोमाइज कर लिया है।” उन्होंने साफ कहा कि बंद कमरों में समझौते की राजनीति नहीं चलती, क्योंकि जनता मूर्ख नहीं है वह सब कुछ समझती है। उन्होंने कहा कि लोग कहते है कि
केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता पर बीजेपी के साथ समझौता कर लेने का आरोप लगा रहे हैं, कॉम्प्रोमाइज की राजनीति चलती नहीं है, आपको ये लगे कि पीठ पीछे बंद कमरे में कोई कॉम्प्रोमाइज हो जाएगा, और जनता को पता नहीं चलेगा। ऐसा होता नहीं है जनता को सब पता चलता है, जनता बेवकूफ थोड़ी है! आज चारों तरफ चर्चा रहती है कोई कहता है, मायावती जी ने कॉम्प्रोमाइज कर रखा है कोई कहता है ओवैसी ने कॉम्प्रोमाइज कर रखा है। अरे सबसे ज्यादा तो अब लोग कहने लगे हैं कांग्रेस ने कॉम्प्रोमाइज कर रखा है।
यह भी पढ़ें: ‘हमें छेड़ा है तो छोड़ेंगे नहीं’, दफ्तर पर हमले के बाद भड़के कांग्रेसी, BJP को दे डाली चेतावनी
केजरीवाल के इस अप्रत्याशित हमले से विपक्षी नेताओं में भी बेचैनी है। कांग्रेस नेता उदित राज ने पलटवार करते हुए कहा कि केजरीवाल का जन्म ही बीजेपी-आरएसएस के समर्थन से हुआ था और वे ‘बीजेपी की बी टीम’ हैं। वहीं, कभी कांग्रेस में रहे और अब निर्दलीय सांसद कपिल सिब्बल ने भी केजरीवाल को नसीहत दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “केजरीवाल जी, जब आपने कई नेताओं पर आरोप लगाए थे तो आपको कोर्ट में घसीटा गया और आपने माफी मांग ली। आज आप गांधी परिवार के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। ये सब बंद कीजिए और आइए, साथ मिलकर बड़ी लड़ाई लड़ते हैं।”