पवन सिंह की पत्नी ने तड़प कर लिखा लेटर, भोजपुरी पावर स्टार की हरकत से गुस्सा हुए फैंस
Jyoti Singh Post: पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा का पावर स्टार कहा जाता है, लेकिन इस समय वह अंजलि राघव की कमर छूने को लेकर चर्चा में आ गए हैं। वह स्टेज पर खुलेआम उनकी कमर को छूते हुए नजर आए। वह बार-बार उनकी कमर को छू रहे थे और कह रहे थे कि कुछ लगा हुआ है। मगर बाद में उन्होंने कहा कुछ नहीं है। पवन सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे गंदी हरकत बता रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का पोस्ट वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने आत्मदाह की चेतावनी दी है। आइए जानते हैं क्या मामला है।
पवन सिंह का गाना ‘सैयां सेवा करे’ हाल ही में रिलीज हुआ है। इसमें वह एक्ट्रेस अंजली राघव के साथ नजर आ रहे हैं। इसी गाने के प्रमोशन के दौरान दोनों एक इवेंट में पहुंचे हुए थे। एक्ट्रेस ऑडियंस से बात कर रही थी। इसी बीच पवन सिंह अचानक उनकी कमर छूने लगे और वह एक बार नहीं बार-बार ऐसा करते हुए नजर आए। पहले उन्होंने कहा कुछ लगा है फिर बाद में कहा कुछ नहीं है। पवन सिंह की यह हरकत लोगों को पसंद नहीं आई। सोशल मीडिया पर लोग इसे घिनौनी हरकत बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें- पैसों की तलाश में गुंडों में फंसी तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी
पवन सिंह का वायरल वीडियो
Paua Star Pawan Singh on the live stage ढोडी चाटने ki kosis karte hua 🙂
Do sabdah Power Star ke liye 🙏🏻#PawanSingh #पवन_सिंह pic.twitter.com/k8zIGGuIzo
— Spirit of Hindu Women (@SpiritHindWomen) August 28, 2025
सोशल मीडिया पर पवन सिंह की हरकत को घिनौनी हरकत बताते हुए यूजर्स ने ढेर सारे कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि अगर वहां कुछ लगा भी है, तो इस तरह से आप बिना पूछे किसी को छू नहीं सकते। दूसरे यूजर ने लिखा इतना बड़ा नाम लेकिन हरकत घिनौनी। एक अन्य यूजर ने लिखा इतने बड़े एक्टर को इस तरह की हरकत नहीं करना चाहिए क्योंकि उनके फैंस उनकी ही नकल करते हैं। वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस अंजली राघव ने इस मामले पर रिएक्ट नहीं किया है और ना ही वह स्टेज पर रिएक्ट करते नजर आई थी, उन्होंने बात हंस कर टाल दी थी।
पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच मतभेद चल रहा है। इसी बीच पत्नी ज्योति सिंह का पोस्ट भी इंटरनेट पर वायरल हुआ है, जिसने हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने पवन सिंह के नाम एक लेटर लिखा है, जिसमें वह आत्मदाह की बात करते हुए नजर आ रही हैं। ज्योति सिंह ने लंबे चौड़े कैप्शन के साथ यह नोट लिखा हुआ है। नोट हिंदी में लिखा है। उसमें उन्होंने पवन सिंह के लिए यही कहा कि वह काफी समय से पवन सिंह से मिलना चाह रही है लेकिन वह हमेशा टाल देते हैं। अब ऐसे में उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा है और वह आत्मदाह के लिए विवश हो गई हैं।
ज्योति सिंह की पोस्ट
आखिर में जो उन्होंने बात लिखी है वह बहुत दर्द भरी है। उन्होंने कहा, मैं आपसे विनती कर रही हूं, क्योंकि 7 साल से मैं संघर्ष कर रही हूं। अब मुझे अपने ही जीवन से नफरत होने लगी है। एक बार मुझसे बात कर लीजिए, मेरे कॉल, मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए, कभी तो मेरा दर्द समझिए।