राफेल नडाल (सौजन्यः एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने टेनिस को अलविदा कह दिया। उन्होंने डेविस कप में अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेला, हालांकि उन्हें अपने करियर के आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा। नडाल ने अक्टूबर में ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। नडाल ने कहा था कि वह डेविस कप में अपना आखिरी मैच खेलेंगे।
डेविस कप में नडाल ने अपना आखिरी मैच मंगलवार को नीदरलैंड के बोटिक वैन डे ज़शुल्प के खिलाफ खेला। इस मुकाबले में बोटिक वैन डे ने नडाल को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी। जबकि मैच के दूसरे सेट में नडाल ने वापसी की, लेकिन वह कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
Davis Cup: Nadal bids emotional farewell to tennis, expresses privilege of turning hobby into an illustrious career
Read @ANI Story | https://t.co/PuH5rhLKMy#RafaelNadal #DavisCup #tennis pic.twitter.com/hwNHX3napt
— ANI Digital (@ani_digital) November 20, 2024
आपको बता दें कि 38 वर्षीय नडाल 22 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब के साथ रिटायर हुए। इसके अलावा उन्होंने टेनिस में कई उपलब्धियां भी हासिल कीं। अपने टेनिस करियर को खत्म करते हुए नडाल ने कहा कि उन्हें उनके एथलेटिक और व्यक्तिगत दोनों गुणों के लिए याद किया जाना चाहिए।
नडाल ने कहा, “मैं इस मन की शांति के साथ जा रहा हूं कि मैं एक विरासत छोड़ गया हूं, जो मुझे लगता है कि सिर्फ खेल की विरासत नहीं बल्कि व्यक्तिगत विरासत है।” नडाल ने आगे कहा, “खिताब की संख्याएं तो हैं ही, लेकिन मैं एक अच्छे इंसान के रूप में दुनिया में अपनी पहचान चाहता हुं। मैंने एक बच्चे के रूप में अपने सपनों का पीछा किया। मुकाबला जितने का मैंने कभी सपना देखा था, लेकिन उससे कहीं अधिक मैंने हासिल किया।”
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अभी तक सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के नाम है। जोकोविच ने कुल 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। फिर सूची में दूसरा नाम राफेल नडाल का है, जिन्होंने 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। आगे बढ़ने पर स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर का नाम आता है, जिन्होंने अपने करियर में 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं।