पीएसजी टीम ने जीता खिताब (फोटो-सोशल मीडिया)
म्यूनिख: म्यूनिख के एलियांज एरिना में खेले गए UEFA चैंपियंस लीग को एक नया चैंपियन मिल गया है। पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) ने इंटर मिलान को 5-0 से शिकस्त देकर मुकाबले को जीतकर इस खिताब पर पहली बार कब्जा जमाया। इस जीत के साथ पेरिस सेंट जर्मेन ने इतिहास रच दिया। ये पीएसजी के लिए सबसे बड़ी जीत है, क्योंकि फाइनल में एकतरफा अंदाज से किसी टीम ने जीत हासिल नहीं की है।
1956 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में किसी टीम की सबसे बड़ी अंतर से जीत है। इस मुकाबले में 19 वर्षीय फ्रांसीसी फॉरवर्ड डेजायर डू फाइनल में पीएसजी की जीत के हीरो रहे। पीएसजी ने इस मैच में शुरू से अपनी पकड़ बनाए रखा। पीएसजी ने 12वें मिनट पर गोल करके इंटर मिलान से बढ़त बना ली। इसके बाद तो इंटर मिलान के खिलाड़ियों की एक ना चली और मुकाबले में इंटर मिलान की टीम वापसी नहीं कर सकी।
पीएसजी का के लिए मैच का पहला गोल अचरफ हकीमी ने 12वें मिनट में किया और पीएसजी को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद 20वें मिनट में डेजायर डू ने एक डिफलेक्शन को गोल में तब्दील करके बढ़त को दोगुना कर दिया। हाफ टाइम में पीएसजी ने 2-0 की बढ़त इंटर मिलान के खिलाफ बना ली थी।
दूसरे हाफ में भी पीएसजी के खिलाड़ियों ने पहले हाफ की लय को बरकरार रखा। पहले हाफ के बाद ऐसा लग रहा था कि इंटर मिलान वापसी करेगी। लेकिन पीएसजी की टीम ने एक भी मौका नहीं दिया। डेजायर डू ने 63वें मिनट में गोल करके पीएसजी को एक और बढ़त दिला दी। इस समय पीएसजी ने 3-0 से बढ़त बना ली और जीत को सुनिश्चित करने में जुट गई थी। इस गोल के 10 मिनट में 73वें मिनट में उस्मान डेम्बले के बेहतरीन पास को ख्विचा क्वारात्सखेलिया ने मिलान के गोल पोस्ट पर भेजकर अपनी टीम को 4-0 से आगे कर दिया।
IPL फाइनल से पहले म्यूनिख पहुंचे जय शाह, UEFA अध्यक्ष से मुलाकात कर यूरोप में क्रिकेट…
4-0 से आगे निकलने के बाद पीएसजी खिताब के पास पहुंच गई थी। उसके बाद अंत समय में पीएसजी के लिए सब्स्टीट्यूट प्लेयर के रूप में खेलने उतरे सेनी मायुलू ने 87वें मिनट में गोल करके पीएसजी को 5-0 से आगे कर दिया और अंत में टीम की ऐतिहासिक और यादगार जीत दिला दी। इस जीत के साथ पीएसजी ने पहली बार यूईएफए लीग का खिताब अपने नाम किया।