आईसीसी दुनिया भर में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कई पहल करता है। उसका मुख्य सामाजिक कार्यक्रम ‘क्रिकेट फॉर गुड’ है, जिसका मकसद क्रिकेट के ज़रिए बच्चों और परिवारों की मदद करना है। यह कार्यक्रम कुपोषण, शिक्षा की कमी और बच्चों की सुरक्षा जैसी समस्याओं पर काम करता है।
RCB ने जीत लिया IPL 2025…साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने किया ऐलान! मुंबई-पंजाब के फैंस परेशान
चैंपियंस लीग फाइनल
रविवार को होने वाले यूईएफए चैंपियंस लीग फाइनल में पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) का मुकाबला इंटर मिलान से होगा, जहां पीएसजी अपना पहला खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। यह मुकाबला पीएसजी के मोरक्कन राइट-बैक अचरफ हकीमी के लिए खास होगा, जिन्होंने चार साल पहले इंटर मिलान के साथ सीरी ए खिताब जीता था। हकीमी दुनिया के सबसे बेहतरीन अटैकिंग फुल-बैकों में गिने जाते हैं और इस सीज़न में उन्होंने 22 गोल या गोल में मदद (असिस्ट) देकर अपनी काबिलियत साबित की है।