भारत की महिला हॉकी टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
भारतीय महिला टीम ने एफआईएच प्रो लीग में निराशाजनक प्रदर्शन चल रहा है। भारतीय टीम को चीन ने मुकाबले में 3-0 से हराकर एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। इसके साथ ही अंक तालिका में टीम इंडिया सबसे निचले पायदान में खिसक गई है। दूसरी तरफ से दल के लिए FIH प्रो लीग के युरोपिय चरण में लगातार सातवीं हार साबित हुई है।
इस वक्त टीम इंडिया का एफआईएच प्रो लीग के युरोपिय चरण में 15 मैचौं में सिर्फ 10 अंक हैं। ये टीम का परेशान करने वाला प्रदर्शन है। अब टीम अपने एफआईएच प्रो लीग के आखिरी चरण में एक बार फिर से चीन के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। यदि इस मुकाबले में वो चीन को शिकस्त दे भी देता है तो तब भी उसके खाते में सिर्फ 12 अंक होंगे। ऐसे में टीम इंडिया 2025-26 सेशन के लिए प्रो लीग के दूसरे स्तर पर एफआईएच नेशंस कप में रेलीगट भी हो चुका है।
चीन ने भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाफ मुकाबले के 21वें, 26वें और 45 मिनट में गोल दागा। इसमें चेन यांग, झांग यिंग और आनहुल यू का नाम शामिल है। ये चाइना टीम के लिए यादगार जीत साबित हुई। टीम इंडिया के पास भी चीन के खिलाफ गोल करने का मौका मिला था।
Despite a determined effort from our team, China came out on top in the first encounter.
We still have one more game to go.
It’s time to finish strong! 💪🏻#HockeyIndia #IndiaKaGame
.
.
.@CMO_Odisha @IndiaSports @IndiaSports @Media_SAI @FIH_Hockey pic.twitter.com/rmMrB4GF4h— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 28, 2025
बलजीत कौर ने तीसरे मिनट में ये मौका गंवा दिया। उनका शॉट गोल-पोस्ट से बाहर चला गया। फिर इसके तुरंत बाद टीम इंडिया को पेनाल्टी के दो और मौके मिले। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों इन मौकों का फायदा उठाने में नाकमयाब रहे।
शुभमन गिल कब तक करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी? पूर्व कोच ने दिया ये सटीक जवाब
टीम इंडिया की महिला खिलाड़ियों ने तीसरे क्वार्टर में कुछ मौके बनाए थे। तीसरे क्वार्टर के शुरुआती पलों में टीम ने चीन के खिलाफ कुछ देर तक दबदबा कायम रखा। बावजूद इसके वो चीन को डिफेंस को भेदने में नाकमयाब रहा। दूसरी तरफ चीन ने टीम इंडिया को कमजोर डिफेंस का भरपूर फायदा उठाया। यही कारण रहा कि उनके खिलाड़ी तीन गोल लगाने में कामयाब रहे।