ऋषभ पंत (फोटो सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का सीजन सबसे अलग होने वाला है, क्योंकि इस साल कई खिलाड़ियों की हेर-फेर की गई है। जिसमें से सबसे बड़ा नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का है। ऋषभ पंत पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ जुड़े हुए थे। लेकिन इस साल वो अपनी नई टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। वो सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि इस टीम के लिए कप्तान की भी भूमिका में नजर आएंगे। इस साल ऋषभ पंत को इस फ्रेंचाइजी ने सबसे महंगा खरीदा। आईपीएल 2025 में पंत को LSG ने 27 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम देकर खरीदा है। अब ऐसे में इस टीम के मैनेजमेंट को पंत से काफी उम्मीदें भी होंगी।
ऋषभ पंत ने अपने आईपीएल करियर में कुल 111 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 35.31 की औसत के साथ कुल 3284 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। अब ऐसे में ऋषभ पंत की कोशिश इस बार लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए ट्रॉफी दिलाने पर होगी। इससे पहले इस टीम की कप्तानी की जिम्मा केएल राहुल के कंधों पर था। हांलाकि उनकी कप्तानी में ये टीम प्लेऑफ तक पहुंची लेकिन ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो पाई।
Ab Lucknow ka dil jitne ki baari hai 💙 pic.twitter.com/Kde25Fvasz
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 16, 2025
ऋषभ पंत के अलावा इस टीम ने निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान और आयुष बडोनी को रिटेन करने के बाद करीब 19 खिलाड़ियों को खरीदा है। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आवेश खान को 9.75 करोड़ और आकाश दीप को 8 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम के गेंदबाजी क्रम को भी मजबूत करने की कोशिश की है। जहां तक बात रही पंत की उन पर इतना पैसा लुटाने के पीछे इस टीम के मालिक ने बड़ा दांव खेल दिया है, क्योंकि पंत अपनी बल्लेबाजी से किसी भी समय मैच को बदलने का माद्दा रखते हैं। ऐसे में अब देखने होगा कि क्या पंत इस उम्मीद पर खरा उतर पाते हैं या नहीं।
खेल जगत से जुड़ी सभी अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इससे पहले ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की भी कप्तानी कर चुके हैं। आईपीएल में बतौर कप्तान उनके आंकड़े इतने बुरे भी नहीं हैं। पंत ने आईपीएल इतिहास में कुल 43 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उन्होंने 24 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि 19 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। बल्लेबाजी में उनका औसत 143 से अधिक का रहा है।