
भारतीय हॉकी टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Junior Hockey World Cup 2025: जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा है। जर्मनी ने भारत को 5-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इस हार के बाद अब भारतीय जूनियर हॉकी टीम बुधवार को अर्जेंटीना के खिलाफ कांस्य पदक जीतने के इरादे से उतरेगी। 9 साल बाद टीम को पदक जीतने का सुनहरा अवसर मिला है। इस मुकाबले में भारतीय टीम को दबाव में होने पर की जाने वाली गलतियों से पार पाना होगा।
भारतीय टीम पिछले दो जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में चौथे स्थान पर रहा है। इस बार भारतीय टीम को चौथे से तीसरे का सफर तय करने के लिए अर्जेंटीना से सामना करना होगा। भारतीय टीम 2021 में और 2023 में चौथे पायदान पर रहा था। वहीं भारतीय टीम ने 2016 में जूनियर वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। उसके बाद से वर्ल्ड कप में कोई मेडल नहीं हासिल कर सका है।
मुख्य कोच पी. आर. श्रीजेश ने कहा कि टीम को बड़े मुकाबलों में खुद पर नियंत्रण रखना सीखना होगा। उन्होंने बताया कि सेमीफाइनल में अर्जेंटीना और जर्मनी के खिलाफ छोटी गलतियां भारी पड़ीं। उनका कहना है कि गोल बनाने और मौके भुनाने पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।
भारत ने राउंड रॉबिन चरण में शानदार प्रदर्शन किया, 29 गोल किए और कोई भी गोल नहीं गंवाया, लेकिन क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम के खिलाफ आखिरी मिनट में गोल गंवाकर मैच पेनल्टी शूटआउट तक गया। शूटआउट में जीत हासिल करने के बावजूद, सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ डिफेंस पूरी तरह चरमरा गई और फॉरवर्ड पंक्ति गोल बनाने में सफल नहीं हो सकी।
यह भी पढ़ें: जियो हो बिहार के लाला…Ronaldo से हो रही बिहारी युवक की तुलना, Video देखकर बन जाएंगे फैन
क्वार्टर फाइनल के नायक गोलकीपर प्रिंसदीप सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन पूरे डिफेंस को एक ईकाई के रूप में खेलना होगा। फॉरवर्ड पंक्ति को सर्कल में गलतियां कम करने, लंबी हवाई पास और गेंद नियंत्रण पर ध्यान देने की आवश्यकता है। टीम के खिलाड़ी जैसे दिलराज सिंह, अर्शदीप सिंह, मनप्रीत सिंह और कप्तान रोहित को उसी लय में खेलना होगा। अर्जेंटीना भी टूर्नामेंट में मजबूत रही और क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड को एक गोल से हराया।
भारत और अर्जेंटीना ने टूर्नामेंट से पहले तीन अभ्यास मैच खेले थे। पहला 1-1 से ड्रॉ, दूसरा 5-3 भारत के नाम और तीसरा 2-1 अर्जेंटीना ने जीता। अर्जेंटीना के कोरिया ब्रूनो ने छह गोल कर शानदार फॉर्म दिखाई है। कांस्य पदक मुकाबला शाम 5:30 बजे से शुरू होगा, जबकि फाइनल में जर्मनी और स्पेन आमने-सामने होंगे।






