रियान पराग (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के छठे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट रहते शिकस्त दे दी है। कोलकाता की तरफ से विकेट विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने मैच जीताऊ पारी खेली, लेकिन वो अपने शतक से चूक गए। डिकॉक मैच की शुरुआत से अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 61 गेंदों का सामना करते हुए 97 रन की शानदार पारी खेली।
ये कोलकाता के लिए आईपीएल 2025 की पहली जीत है। वहीं, रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में अपना दूसरा मुकाबला भी हार चुकी है। दूसरी तरफ आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का इस साल खराब प्रदर्शन जारी है। इस साल संजू की जगह रियान पराग कप्तानी कर रहे हैं और कप्तान के तौर पर वो बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे हैं।
रियान पराग पिछले कुछ सालों से राजस्थान की टीम के साथ जुड़े हुए हैं। जिसका नतीजा ये हुआ की मैनेजमेंट ने उन्हें इस साल टीम का कप्तान बना दिया। लेकिन कप्तान के तौर पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहे हैं। इस साल राजस्थान की टीम पहला मैच बड़े अंतर के साथ सनराइजर्स हैदराबाद से हारी इसके बाद बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से मात खाई।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रियान पराग ने कोलकात के खिलाप पहले बल्लेबाजी की और वो ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए। आरआर के द्वारा मिले केवल 152 रन के टारगेट को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट रहते हासिल कर लिया। इस मैच के बारे में जब राजस्थान के कप्तान रियान पराग से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे 170 का स्कोर बनाना चाहते थे, जो काफी हद तक सुरक्षित था। लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। करीब 20 रन कम रह गए। ये ही कारण मैच में हमारी हार का था।