-विनय कुमार
आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग क्रिकेटों में टॉप पर है। हर सीजन कई नामचीन तो कई युवा खिलाड़ी अपनी हुनर का जलवा खूब दिखाते हैं। इस टूर्नामेंट में जी सबसे ज्यादा रन बनाए उसका पल्ला हमेशा भारी माना जाता है। लेकिन, कई ऐसे धारदार गेंदबाज भी हैं, जो क्रीज़ पर मौजूद बल्लेबाजों को अपना शिकार बना ही लेते हैं। आइए एक नजर डालते हैं IPL के ऐसे टॉप 5 गेंदबाजों पर, जो अपनी गेंदबाजी की 13 से 16 गेंदों के बीच चटका ही लेते हैं विकेट।
लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi)
IPL में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खतरनाक गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) ने 14 मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने IPL में 12.9 की विकेटों की स्ट्राइक रेट से विकेट झटके हैं। यानी, वे हर 13 गेंदों के भीतर एक विकेट लपक ही लेते हैं। साउथ अफ्रीका के इस गेंदबाज ने IPL में अब तक कुल 54 ओवर की गेंदबाज़ी की है।
क्रिस वोक्स (Chris Woakes)
क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने IPL में अब तक 21 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 30 विकेट चटकाए हैं। वोक्स IPL में 14.66 की स्ट्राइक रेट से विकेट चटकाए हैं। यानी, Chris Woakes हर 15 गेंदों में एक विकेट लपक ही लेते हैं। उन्होंने IPL में अब तक 73.2 ओवर बोलिंग की है।
कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)
कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने IPL में अब तक 50 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 76 विकेट चटकाए हैं। अपने नाम किए हैं। आंकड़े बताते हैं कि वे IPL में 15.00 की स्ट्राइक रेट से विकेटों का शिकार करते हैं। यानी, Kagiso Rabada अपनी गेंदबाज़ी की हर 15 गेंदों के अंदर एक विकेट झटक ही लेते हैं। उन्होंने IPL में अब तक 190 ओवर बोलिंग की है।
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने IPL में अब तक 23 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30 विकेट हासिल किए हैं। इतिहास बताता है कि वे IPL में 15.23 की स्ट्राइक रेट से विकेट झटकते हैं। यानी, Arshdeep Singh अपनी गेंदबाजी की हर 16 गेंद के भीतर एक विकेट का शिकार तो कर ही लेते हैं। उन्होंने IPL में अब तक 76.1 ओवर बोलिंग की है।
एंड्रयू टाई (Andrew Tye)
एंड्रयू टाई (Andrew Tye) ने IPL में अब तक 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40 विकेट चटकाए हैं। वे IPL में 15.45 की स्ट्राइक रेट से विकेट लेते हैं। यानी, अपनी गेंदबाजी की हर 16 बॉल के भीतर टाई एक विकेट तो लपक ही लेते हैं। उन्होंने IPL में अब तक 103 ओवर बोलिंग की है।