
दिल्ली कैपिटल्स (फोटो- सोशल मीडिया)
Women’s Premier League 2026, Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangaluru: WPL 2026 में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराने वाली पहली टीम बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वडोदरा में खेले गए इस मुकाबले में RCB पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 109 रन ही बना पाई। जवाब में दिल्ली ने 26 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर सीजन की तीसरी जीत दर्ज की। लॉरा वुल्वार्ट की सधी हुई नाबाद 42 रनों की पारी ने दिल्ली की जीत सुनिश्चित की, जबकि कप्तान जेमिमा रोड्रीग्स ने 24 और मैरिजेन काप ने 19 रन नाबाद बनाकर टीम को सफलता दिलाई।
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बैटिंग पूरी तरह धड़ाम रही। कप्तान स्मृति मंधाना ने 38 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए RCB को नियंत्रित किया। स्नेह राणा समेत सभी बॉलर्स ने महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए और RCB की पारी को सिर्फ 109 रनों तक सीमित कर दिया।
Roaring into the Top 2⃣ 💙@DelhiCapitals with a dominant 7⃣-wicket win in Vadodara to jump to 2nd spot on the points table 👏 Scorecard ▶️ https://t.co/LX37VtsnbS #TATAWPL | #KhelEmotionKa | #RCBvDC pic.twitter.com/vSKMsOAqdk — Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) January 24, 2026
RCB इस सीजन की केवल ऐसी टीम है, जिसने पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने लगातार 5 मैच जीतकर अच्छी लय बनाई थी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी लगातार जीत की धारा को रोक दिया। लॉरा वुल्वार्ट की शानदार नाबाद पारी और अन्य बल्लेबाजों का सहयोग दिल्ली की जीत की मुख्य वजह रहा।
इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने पॉइंट्स टेबल में चौथे से सीधे दूसरे स्थान पर छलांग लगा दी है। WPL 2026 में प्लेऑफ के लिए तीन टीमें क्वालीफाई करेंगी। अब दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच अंतिम दो प्लेऑफ स्थानों की टक्कर बाकी है। सभी टीमों के पास अभी दो-दो मैच बचे हैं, जिससे प्लेऑफ की स्थिति अभी भी रोमांचक बनी हुई है।
डब्ल्यूपीएल 2026 में दिल्ली कैपिटल्स की जीत में न केवल बल्लेबाजों ने योगदान दिया, बल्कि गेंदबाजों ने भी RCB को रोकने में अहम भूमिका निभाई। शुरुआती विकेट जल्दी लेने के बाद RCB दबाव में आई और टीम अपने बड़े स्कोर बनाने में असफल रही। लॉरा वुल्वार्ट, जेमिमा रोड्रीग्स और मैरिजेन काप की नाबाद पारियों ने टीम को सुरक्षित जीत दिलाई।
ये भी पढ़ें: गेंदबाज या बल्लेबाज, कौन किस पर रहेगा हावी? जानिए गुवाहाटी की पिच का मिजाज
इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को मजबूत कर लिया है। RCB पहले ही प्लेऑफ में है, लेकिन अन्य टीमों के लिए अभी भी मुकाबला जारी है। आगामी मैचों में दिल्ली की यह टीम अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए प्लेऑफ में जगह बनाने की पूरी कोशिश करेगी।






