
गणतंत्र दिवस परेड (सौ. फ्रीपिक)
Republic Day Parade Banned Items: देश अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। कर्तव्य पथ पर होने वाली भव्य परेड को देखने के लिए लाखों की भीड़ जुटती है। लेकिन सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच कई ऐसी साधारण चीजें हैं जिन्हें अंदर ले जाना पूरी तरह वर्जित है। आपकी एक छोटी सी भूल आपका मजा किरकिरा कर सकती है।
गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए दिल्ली पुलिस ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अगर आप भी परेड देखने का पास या टिकट लेकर कर्तव्य पथ (पुराना नाम राजपथ) जा रहे हैं तो यह जान लेना बेहद जरूरी है कि सुरक्षा घेरे के अंदर किन चीजों को ले जाने की अनुमति नहीं है। अक्सर लोग अनजाने में रोजमर्रा की चीजें साथ ले जाते हैं जिन्हें चेकिंग पॉइंट पर ही रुकवा दिया जाता है।
परेड स्थल के अंदर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना मना है। इसमें मोबाइल फोन के अलावा डिजिटल डायरी, टैबलेट, लैपटॉप, और कैमरा शामिल हैं। इसके साथ ही चार्जर, पावर बैंक, हेडफोन और ब्लूटूथ ईयरफोन को भी सुरक्षा घेरे के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्मार्टवॉच पहनकर जाने से भी बचें क्योंकि कई बार चेकिंग के दौरान इन्हें उतरवा दिया जाता है।
सुरक्षा कारणों से पानी की बोतल अंदर ले जाना सख्त मना है। इसके अलावा किसी भी तरह का खाने का सामान, लंच बॉक्स, थर्मस, कोल्ड ड्रिंक या जूस के कैन भी प्रतिबंधित हैं। हालांकि दर्शकों के लिए अंदर पीने के पानी की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाती है।
यह भी पढ़ें:- Tiranga Diet: प्लेट में शामिल करें ये 3 रंग और भूल जाएं बीमारियां! तन-मन रहेगा फिट और एक्टिव
माचिस, लाइटर, सिगरेट या किसी भी तरह के ज्वलनशील पदार्थ के साथ एंट्री नहीं मिलेगी। इसके अलावा पेन, चाकू, कैंची, ब्लेड या कोई भी नुकीली वस्तु ले जाना कानूनन अपराध माना जा सकता है।
हैरानी की बात यह है कि सुरक्षा चेकिंग के दौरान अक्सर सिक्कों (Coins) को भी बाहर रखवा दिया जाता है क्योंकि मेटल डिटेक्टर में इनसे अलार्म बजने की संभावना रहती है। इसके अलावा अपनी कार या बाइक की रिमोट वाली चाबियां ले जाने से भी बचें क्योंकि इन्हें भी कुछ सुरक्षा बिंदुओं पर प्रतिबंधित किया जा सकता है।
परेड का आनंद लेने के लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप अपने साथ केवल अपना टिकट/पास और एक सरकारी पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड) लेकर जाएं। अन्य सभी सामान घर या अपनी गाड़ी में ही छोड़ दें ताकि आपको गेट पर किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।






