उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन (फोटो- सोशल मीडिया)
India’s historic Performance World Para Athletics Championships: उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने ‘वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025’ में भारतीय पैरा एथलीट्स के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत ने कुल 22 पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इस उपलब्धि के साथ भारतीय दल पदक तालिका में 10वें स्थान पर रहा। उपराष्ट्रपति ने खिलाड़ियों की मेहनत, समर्पण और जज़्बे की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने देश का नाम रोशन किया है और यह प्रदर्शन भारत में पैरा स्पोर्ट्स के बढ़ते स्तर और संभावनाओं को दर्शाता है।
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि “विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को बधाई। घरेलू धरती पर 22 पदकों के रिकॉर्ड के साथ हमारे पैरा-एथलीट्स ने अपने जज्बे, हौसले और दृढ़ संकल्प से देश को प्रेरित किया है।”
इसके आगे उपराष्ट्रपति ने कहा कि “यह देश के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। यह भारत में पैरा गेम्स के भविष्य के विकास की मजबूत नींव रखती है। मुझे उम्मीद है कि यह उपलब्धि खेलों में समावेशिता और उत्कृष्टता की दिशा में हमारे प्रयासों को और सशक्त बनाएगी। वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत ने 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल के साथ टॉप-10 में जगह बनाई। वहीं, ब्राजील 44 मेडल के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रहा। ब्राजील के एथलीट्स ने 15 गोल्ड, 20 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए।
चीन कुल 52 मेडल (13 गोल्ड, 22 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज) के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि ईरान ने 9 गोल्ड, 2 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल के साथ तीसरे पायदान को अपने नाम किया यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा पैरा गेम्स आयोजन रहा, जिसमें भारतीय एथलीट्स ने तीन चैंपियनशिप रिकॉर्ड्स के साथ सात एशियन रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। इस दौरान 30 से ज्यादा खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए।
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 6 गोल्ड सहित जीते 22 पदक
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में 104 देशों के 1,000 से अधिक एथलीट्स ने 186 पदक स्पर्धाओं में भाग लिया। इसमें 101 पुरुष, 84 महिला और एक मिश्रित स्पर्धा रही। वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत अब तक 19 गोल्ड, 24 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 67 मेडल अपने नाम कर चुका है।
IANS इनपुट के साथ