भारतीय महिला हॉकी टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Women’s Hockey Asia Cup 2025: महिला हॉकी एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज कर दी है। भारतीय महिला टीम ने अपने पहले मैच में थाईलैंड को 11-0 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम का आत्मविश्वास बढ़ गया है। थाईलैंड के बाद भारत अब शनिवार को जापान से भिड़ेगा। इसके बाद वह पूल चरण के अपने अंतिम मैच में आठ सितंबर को सिंगापुर का सामना करेगा।
भारतीय महिला टीम ने इस एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया। मुमताज खान ने 2, उदिता दुहान ने 2 और ब्यूटी डुंग डुंग ने 2 गोल दागे। इन तीनों की वजह से ही भारतीय टीम ने थाईलैंड के खिलाफ 11 गोल करने में कामयाब रही। वहीं थाईलैंड की टीम भारत के सामने बेअसर दिखी।
मुमताज खान ने 7वें मिनट और 49वें मिनट पर गोल किया। वहीं उदिता ने 30वें और 52वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर जबकि डुंग डुंग ने 45वें और 54वें मिनट में गोल किए। जबकि संगीता कुमारी (10′), नवनीत कौर (16′), लालरेमसियामी (18′), शर्मिला देवी (57′) और रुतुजा दादासो पिसल (60′) ने भी गोल किए।
यह भी पढ़ें: हॉकी एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के पास आखिरी मौका, चीन से होगा निर्णायक मुकाबला
भारत ने पहले क्वार्टर में मुमताज खान (7′) और संगीता कुमारी (10′) के दो फील्ड गोल के साथ शुरुआत में ही अपना दबदबा बना लिया। दूसरे क्वार्टर में भारत ने अपनी बढ़त को और मजबूत करते हुए तीन और गोल दागे। अनुभवी फ़ॉरवर्ड नवनीत कौर (16वें मिनट) और मिडफ़ील्डर लालरेम्सियामी (18वें मिनट) ने लगातार दो फ़ील्ड गोल दागे, जिसके बाद उदिता (30वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके पहले हाफ़ का शानदार अंत किया।
दूसरे हाफ में भी भारत ने थाईलैंड के सर्कल के अंदर लगातार दबदबा बनाए रखा और तीसरे क्वार्टर में चार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, जिनमें से ब्यूटी डुंग डुंग ने गोल दागकर भारत को और बढ़त दिलाई। मैच के आखिरी क्वार्टर में भारत ने लगातार पांच गोल दागकर अपने पहले मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज की।
मुमताज़ खान (49वें मिनट), उदिता (52वें मिनट) और शर्मिला देवी (57वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किए, जबकि ब्यूटी डुंग डुंग (54वें मिनट) और रुतुजा दादासो पिसल (60वें मिनट) ने अपनी टीम के लिए फ़ील्ड गोल किए।
इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही हैं जिन्हें दो पूल में बांटा गया है। दोनों पूल से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें सुपर 4 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर 4 की शीर्ष दो टीमें 14 सितंबर को होने वाले फाइनल में खेलेंगी। एशिया कप विजेता टीम बेल्जियम और नीदरलैंड में अगले साल होने वाले महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगी।