
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025, फोटो- सोशल मीडिया
ICC Women’s Cricket WC Weather Updates: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है, जहां रविवार (2 नवंबर) को खिताबी मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। यह महामुकाबला नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। यह फाइनल इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि दोनों ही टीमों ने अब तक महिला वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीता है, ऐसे में जो भी टीम जीतेगी, वह इतिहास रच देगी।
भारतीय टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं, साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 125 रनों के विशाल अंतर से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था।
हालांकि, इस रोमांचक मुकाबले पर बारिश का बड़ा खतरा मंडरा रहा है। accuweather.com के पूर्वानुमान के मुताबिक, 2 नवंबर को नवी मुंबई में बारिश की संभावना 63 प्रतिशत है। रविवार को सुबह के समय बादल छाए रहेंगे, जबकि दोपहर में बादलों और धूप के बीच आँख मिचौली का खेल हो सकता है, और इस दौरान बारिश की आशंका भी है।
इस संभावित खलल को देखते हुए, आईसीसी ने दर्शकों और टीमों को राहत देने के लिए एक महत्वपूर्ण व्यवस्था की है: फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है।
यदि 2 नवंबर को बारिश या किसी अन्य वजह से न्यूनतम 20-20 ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता है, तो मुकाबला रिजर्व डे यानी 3 नवंबर, सोमवार को जाएगा। हालांकि, मौसम का पूर्वानुमान रिजर्व डे के लिए भी पूरी तरह सकारात्मक नहीं है। नवी मुंबई में 3 नवंबर को भी बरसात की संभावना 55 प्रतिशत जताई गई है। इस दिन अधिकांश समय बादल छाए रहेंगे और कभी-कभार बारिश होने की संभावना है।
आईसीसी के नियमों के अनुसार, यदि मैच रिजर्व डे में जाता है, तो वह वहीं से शुरू होगा जहां पर रुका था। एक बार टॉस हो जाने के बाद मैच को लाइव माना जाता है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण नियम वह है जो दोनों दिन खेल न होने की स्थिति में लागू होगा। अगर बारिश का खलल रिजर्व डे में भी पड़ता है, और दोनों टीमों के लिए न्यूनतम 20-20 ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता है, तो भारत और साउथ अफ्रीका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। इस नियम का एक ऐतिहासिक उदाहरण भी मौजूद है: 2002 में हुई आईसीसी मेन्स चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।
दोनों ही टीमें पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने और पहला खिताब जीतने को तैयार हैं। भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर और साउथ अफ्रीका की कमान लौरा वोलवॉर्ड संभाल रही हैं।
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, हरलीन देओल, उमा छेत्री (विकेटकीपर)।
यह भी पढ़ें: 48 घंटे में लौटाना होगा Asia Cup ट्रॉफी…वरना नकवी पर नकेल कसने की तैयारी में BCCI, गरमाया माहौल
लौरा वोलवॉर्ड (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसेन, एनेके बॉश, मारिजाने कैप, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायोन, नादिन डिक्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगसे, कराबो मेसो, मसाबाता क्लास।






