
जेमिमा रोड्रिग्स ने खेली शतकीय पारी (फोटो- सोशल मीडिया)
India defeated Australia in Semi-Finals: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को महिला वनडे विश्वकप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम इस विश्वकप के फाइनल में भी पहुंच गई है। टीम इंडिया के लिए इस जीत की हीरो जेमिमा रोड्रिग्स रही। उन्होंने मुश्किल वक्त में आकर यादगार शतक लगाया और टीम इंडिया को जीत दिलाने तक मैदान पर डटी रही।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए उसने 338 का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया ने इस स्कोर को 48.3 ओवर में हासिल कर लिया।
इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत का श्रेय जेमिमा रोड्रिग्स को जाता है। उन्होंने मुश्किल वक्त में आकर टीम इंडिया के लिए यादगार शतकीय पारी खेली औ जब तक टीम इंडिया को जीत नहीं मिली तब तक मैदान पर टिकी रही। जेमिमा ने 134 गेंदों का सामना करते हुए 127 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी के लिए जेमिमा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 88 गेंदों पर 89 रन बनाए। इससे पहले स्मृति मंधाना ने 24 गेंदों पर 24 रन बनाए। अंत में ऋचा घोष ने अपना क्लास दिखाया। घोष ने 16 गेंदों पर 26 रन की तेज तर्रार पारी खेली।
𝗖𝗹𝘂𝘁𝗰𝗵 𝗠𝗼𝗱𝗲 🔛 1️⃣2️⃣7️⃣* Runs
1️⃣3️⃣4️⃣ Balls
1️⃣4️⃣ Fours For her masterclass knock, Jemimah Rodrigues wins the Player of the Match award 🏅 Updates ▶ https://t.co/ou9H5gNDPT#TeamIndia | #WomenInBlue | #CWC25 | #INDvAUS | @JemiRodrigues pic.twitter.com/1Zvxqwi5rw — BCCI Women (@BCCIWomen) October 30, 2025
ऑस्ट्रेलिया के इस मुकाबले में गेंदबाजों का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा। कंगारू टीम के लिए सबसे ज्यादा किम गार्थ और एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। गार्थ ने 7 ओवर में 46 रन दिए। वहीं, एनाबेल सदरलैंड ने 10 ओवर में 69 रन लुटाए। शेष किसी भी गेंदबाज विकेट लेने में नाकामयाब रहीं।
ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। हालांकि उसकी अच्छी शुरुआत का अंत उतना अच्छा नहीं रहा पाया। फिर भी कंगारू टीम ने भारत के सामने 338 रन बनाए। अब भारत के जीत के लिए 339 रन बनाने होंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड 119 रन की विस्फोटक शतकीय पारी खेली। इसके अलावा एलिस पेरी और एश्ले गार्डनर ने अर्धशतकी पारी खेली। एलिस पेरी ने 77 तो एश्ले गार्डनर ने 63 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: 6 शतक से रचा गया इतिहास…. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में तोड़ा इंग्लैंड का 32 साल पुराना महारिकॉर्ड
वहीं, टीम इंडिया के इस मुकाबले ज्यादातर गेंदबाज महंगे साबित हुए। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने लिए। इन दोनों को 2-2 विकेट मिले। वहीं, क्रांति गौड, अमनजोत कौर और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला। अब टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए शानदार बल्लेबाजी करनी होगी।






