पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस और गौतम गंभीर के बीच विवाद (फोटो- सोशल मीडिया)
Gambhir Clashed with Pitch Curator: भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट मैच से पहले दोनों टीमों के बीच तनावपूर्ण माहौल है। इसी बीच टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर पिच क्यूरेटर से बहस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
31 जुलाई को ओवल के मैदान पर दोनों टीमें आखिरी मैच के लिए आमने-सामने होगी। इससे पहले भारतीय टीम ‘द ओवल’ टेस्ट की तैयारी के लिए मंगलवार को नेट्स में अभ्यास कर रही थी। इस दौरान गौतम गंभीर भी मौजूद थे। गंभीर की ओवल पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ बहस हो गई।
गौतम गंभीर और ली फोर्टिस के बीच हुई बहस जल्द ही तीव्र हो गई, जिसके बाद भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक को बीच-बचाव करना पड़ा। कोटक ने फोर्टिस को वहां से हटाया, लेकिन गंभीर तब भी बोलते रहे, भले ही फोर्टिस दूर जा चुके थे। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि गंभीर और ली के बीच विवाद किस बात को लेकर हुआ।
🚨 Gautam Gambhir Fight with pitch curator 🚨
England have started playing dirty games. The Oval’s chief curator was trying to dictate terms to Indian Cricket Team on how they should practice and causing troubles during a practice session. pic.twitter.com/jBHhObVgNa pic.twitter.com/qjAGSNnpwK
— Jeet (@JeetN25) July 29, 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट से ही दोनों टीमों के बीच तनाव बना हुआ है। तीसरे टेस्ट में शुभमन गिल ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट पर नाराजगी जताई थी, जब वे अपनी दूसरी पारी की शुरुआत में लगभग 90 सेकंड की देरी से मैदान पर पहुंचे थे।
मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में विवाद अपने चरम पर पहुंच गया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जब यह समझा कि मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है, तो उन्होंने खेल को जल्द खत्म करने का सुझाव दिया। लेकिन भारतीय बल्लेबाज रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर, जो अपने शतकों के बेहद करीब थे, ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। उनका यह फैसला इंग्लिश कप्तान और उनकी टीम को पसंद नहीं आया, जिसके चलते मैदान पर गर्मागर्म बहस भी देखने को मिली।
ये भी पढ़ें: आखिरी टेस्ट से बाहर हुए पंत ने बयां किया दर्द, सोशल मीडिया पर किया इमोशनल पोस्ट
बता दें कि, पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड फिलहाल 2-1 से आगे है। इंग्लैंड ने पहला और तीसरा टेस्ट जीता था, भारत ने दूसरा टेस्ट अपने नाम किया था, जबकि चौथा मुकाबला ड्रॉ रहा। ओवल में खेला जाने वाला मैच भारत के नजरिए काफी अहम है। भारत के पास ये मैच जीतकर सीरिज को बराबर करने का मौका है।