-विनय कुमार
लीग क्रिकेट के महाकुंभ IPL का ताज़ा सीजन IPL 2022 26 मार्च से आरंभ हो रहा है। अबकी सीजन दो नई टीमों के शामिल होने से IPL 2022 का रोमांच और भी बढ़ गया है। आईपीएल में रनों की बारिश होती है, जिसमें चौके-छक्के भी खूब लगते हैं। ऐसे में बड़े शॉट लगाने के चक्कर में कई बल्लेबाज बोलर्स की चाल के शिकार हो जाते हैं। कई गेंदबाज अपनी औसत गेंदों में विकेट निकाल ही लेते हैं।
IPL का इतिहास साफ बताता है कि लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) IPL के मैचों में हर 13 गेंद के अंदर एक विकेट चटका ही लेते हैं। इस लीग क्रिकेट में उनकी गेंदबाजी की विकेट स्ट्राइक रेट सबसे शानदार है और वे इस मामले में शीर्ष पर काबिज़ हैं। वहीं क्रिस वोक्स (Chris Woakes) हर 15 बॉल में एक विकेट हासिल कर ही लेते हैं। ऐसे में वे लुंगी एनगिडी के बाद दूसरे पायदान पर हैं।
तीसरे पायदान पर कगिसो रबाड़ा (Kagiso Rabada) हैं, वे भी हर 15 बॉल में एक बल्लेबाज को चलता कर देते हैं। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) चौथे और एंड्रयू टाई (Andrew Tye) 16 बॉल में एक विकेट चटकाकर पांचवें पायदान पर हैं। यानी, इनकी घटक गेंदबाजी का कहर अबकी सीजन में भी नजर आ सकता है।
IPL के टॉप-5 धारदार गेंदबाज़
1. लुंगी एनगिडी: 12.96 गेंदों में एक विकेट
2. क्रिस वोक्स: 14.66 गेंदों में एक विकेट
3. कगिसो रबाडा- 15.00 गेंदों में एक विकेट
4. अर्शदीप सिंह- 15.23 गेंदों में एक विकेट
5. एंड्रयू टाई- 15.45 गेंदों में एक विकेट