नई दिल्ली: पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim Birthday) आज अपना 33 वां जन्मदिन मना रहे है। उनका जन्म आज ही के दिन 18 दिसम्बर 1988 को स्वानसी, ग्लेबॉर्गन, वेल्स (इंग्लैंड) में हुआ। वसीम का क्रिकेट का सफर वाकई दिलचस्प है। वासिम शुरू में एक डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन क्रिकेट खेलने के अपने सपने को पूरा करने के लिए पाकिस्तान चले गए। जहां उनको पहला मौका मिला और पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के एक महत्वपूर्ण दल के रूप में उभरे। इमाद निचले क्रम के एक आसान बल्लेबाज भी हैं जिन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं।
वसीम ने पहली बार 2008 के अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान का नेतृत्व किया। उन्होंने घरेलू सर्किट में प्रभावित करना जारी रखा, लेकिन मोहम्मद हफीज, शाहिद अफरीदी और शोएब मलिक जैसे स्पिन ऑलराउंडरों की मौजूदगी ने उन्हें राष्ट्रीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिला।
https://www.instagram.com/p/CO02HI-F5Zn/
हालाँकि, वसीम ने मई 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस ऑलराउंडर ने बल्ले और गेंद दोनों से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। वसीम 2016 T20I में पांच विकेट लेने वाले पहले पाकिस्तानी स्पिनर बने। उन्होंने T20I गेंदबाज के रूप में ICC रैंकिंग में शीर्ष स्थान भी प्राप्त किया है। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान की विजयी टीम का भी हिस्सा थे।
इमाद वसीम ने पाकिस्तान के तरफ से अब तक 55 वनडे मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 42.86 के एवरेज से 986 रन बनाए और 44. 47 एवरेज से 41 विकेट हासिल किए है। वहीं वसीम 58 टी 20 मैच भी खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 339 रन ठोके और 55 विकेट अपने नाम किए ।