साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान
नई दिल्ली: विश्व कप में आज 10 नवंबर को साउथ अफ्रीका का सामना अफगानिस्तान से होने जा रहा है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां दोनों टीम आपस में टकराने को बिलकुल तैयार है। दक्षिण अफ्रीका ने तो पहले से ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है तो ऐसे में टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ अपना सकती है, लेकिन अफगानिस्तान मुकाबला काफी अहम है।
दरअसल इस विश्व कप में अफगान टीम ने शानदार खेल दिखाया है। ऐसे में आज अगर टीम अफ्रीकी टीम को बड़े अंतर से हराने में कामयाब हो पाती है तो टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। लेकिन, इसके लिए अफगान टीम को 438 जैसे विशाल रन से अफ्रीकी टीम को मात देनी होगी। ऐसे में अफगानिस्तान टीम को चमत्कार की ही दुआ मंगना होगा।