पीआर श्रीजेश (सौजन्य-एक्स)
नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक के बाद भारतीय हॉकी के बेहद खास गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने संन्यास ले लिया है। पेरिस ओलंपिक उनका आखिरी मुकाबला था, जिसमें पीआर श्रीजेश ने अपनी टीम के साथ बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत के लिए हॉकी में कांस्य पदक जीता।
भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में जर्मनी से पिछड़ गई लेकिन कांस्य पदक मुकाबले में टीम ने बिल्कुल भी कोई कोताही नहीं बरती और भारत के खाते में पदक की बढ़ोतरी की। भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अब हॉकी से संन्यास ले लिया है।
हॉकी इंडिया ने बुधवार को दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश की जर्सी नंबर 16 को रिटायर करने का फैसला किया। श्रीजेश ने हाल ही में संपन्न पेरिस खेलों में देश को लगातार दूसरा ओलंपिक कांस्य पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद खेल को अलविदा कह दिया।
यह भी पढ़ें- ताइवान ने इस खिलाड़ी की पेरिस से वापसी के लिए तैनात किए F-16 लड़ाकू विमान
हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने यह भी घोषणा की कि लगभग दो दशक तक 16 नंबर की जर्सी पहनने वाले 36 वर्षीय श्रीजेश जूनियर राष्ट्रीय कोच की भूमिका निभाएंगे।
An era of excellence ends as Hockey India retires the iconic No. 16 jersey of PR Sreejesh. From impossible saves to inspiring generations, Sreejesh’s legacy will forever be etched in the history of Indian hockey. 🏑🇮🇳 #IndiaKaGame #HockeyIndia #SreejeshFelicitation… pic.twitter.com/yelBLMtAAq — Hockey India (@TheHockeyIndia) August 14, 2024
भोला नाथ ने श्रीजेश के सम्मान में आयोजित समारोह में कहा, ‘‘श्रीजेश अब जूनियर टीम के कोच बनने जा रहे हैं और हम सीनियर टीम के लिए 16 नंबर की जर्सी रिटायर कर रहे हैं। हम जूनियर टीम के लिए 16 नंबर की जर्सी को रिटायर नहीं कर रहे।”
उन्होंने कहा, ‘‘श्रीजेश दूसरे श्रीजेश को जूनियर टीम में तैयार करेगा (श्रीजेश जूनियर टीम में अपने जैसे किसी खिलाड़ी को तैयार करेगा जो 16 नंबर की जर्सी पहनेगा)।”
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड vs श्रीलंका: टेस्ट सीरीज से बेन स्टोक्स बाहर, अब ये संभालेंगे इंग्लैंड टीम की कमान
पीआर श्रीजेश दो दशकों से भारतीय हॉकी टीम के महत्वपूर्ण गोलकीपर रहे है। 36 साल के श्रीजेश भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और वर्ल्ड कप में खेल चुके है। पेरिस ओलंपिक श्रीजेश का चौथा ओलंपिक था। पीआर श्रीजेश के गोलकीपींग करते भारत ने अब तक हॉकी में दो ओलंपिक के कांस्य पदक भारत के लिए जीते है। अपने करियर में श्रीजेश ने भारत के लिए 336 मैच खेले है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)