
जय शाह (फोटो-सोशल मीडिया)
Jay Shah on Olympics 2036: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन जय शाह ने रविवार को कहा कि भारत का लक्ष्य 2030 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के बाद 2036 में गुजरात में ओलंपिक खेल लाना है। उन्होंने कहा है कि जब भारत में ओलंपिक की मेजबानी होगी तो हमें कम से कम 100 पदक जीतने का लक्ष्य रखना होगा। इसमें गुजरात का योगदान कम से कम 10 पदक होना चाहिए।
आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने यह बातें सूरत में डॉ हेडगेवार सेवा स्मृति सेवा समिति द्वारा आयोजित ‘Run for Girl Child’ मैराथन में कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में राष्ट्रमंडल खेलों को लाने में अहम भूमिका निभाई है। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने आठ पदक हासिल किए थे।
शाह ने इसे उदाहरण के तौर पर बताते हुए कहा कि 2036 के लिए लक्ष्य 100 पदक का रखा गया है, जिसमें महिला एथलीटों का योगदान भी अहम होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि महिला एथलीटों में से कम से कम दो पदक निश्चित रूप से जीतेंगी। जय शाह ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की भी तारीफ की और कहा कि बारबाडोस में 2024 टी20 विश्व कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन ने देश का मान बढ़ाया है।
महिलाओं के खेलों के बढ़ते प्रभाव पर चर्चा करते हुए शाह ने कहा कि पहले माता-पिता अक्सर चाहते थे कि उनके बेटे विराट कोहली जैसे खिलाड़ी बनें, लेकिन अब कई लोग चाहते हैं कि उनकी बेटियां स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर जैसी क्रिकेटर बनें। यह बदलाव महिलाओं के खेलों के प्रति बढ़ती जागरूकता और समर्थन को दर्शाता है।
2028 ओलंपिक खेलों से 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है, और यह भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अगर भारत को 2036 ओलंपिक की मेज़बानी मिलती है, तो नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट के मैच खेले जाने की पूरी संभावना है, जिससे भारत को पदक तालिका में फायदा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: PM Modi ने 72वीं नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का किया उद्घाटन, 1000 से अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
जय शाह का मानना है कि क्रिकेट सहित अन्य खेलों में मजबूत तैयारी के साथ भारत 2036 ओलंपिक में 100 पदक जीतने का सपना साकार कर सकता है। यह सपना अब सिर्फ एक बयान नहीं, बल्कि देश का लक्ष्य बन चुका है। भारत ने 2024 और 2028 ओलंपिक की तैयारियों में उल्लेखनीय कदम उठाए हैं, और अब 2036 ओलंपिक में यह देश अपने खिलाड़ियों की शानदार प्रदर्शन की उम्मीदों के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार है।






