पीएम मोदी (फोटो-सोशल मीडिया)
Narendra Modi on Asia Cup 2025: एशिया कप की शुरुआत 29 अगस्त से होने जा रही है। एशिया कप की शुरुआत नेशनल स्पोर्ट्स डे के दिन किया जा रहा है। मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के कारण भारत में 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे मनाया जाता है। नेशनल स्पोर्ट्स डे और एशिया कप शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है। पीएम ने यह भी कहा कि यह टूर्नामेंट आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पोस्ट करते हुए लिखा कि 29 अगस्त (जो राष्ट्रीय खेल दिवस और मेजर ध्यानचंद की जयंती भी है) से बिहार के ऐतिहासिक शहर राजगीर में पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है। मैं एशिया की सभी प्रतिभागी टीमों, खिलाड़ियों, अधिकारियों और समर्थकों को शुभकामनाएं देता हूं।
उन्होंने लिखा कि भारत और एशिया के लाखों लोगों के दिलों में हॉकी का हमेशा से एक खास स्थान रहा है। मुझे विश्वास है कि यह टूर्नामेंट रोमांचक मुकाबलों, असाधारण प्रतिभाओं के प्रदर्शन और यादगार पलों से भरपूर होगा, जो खेल प्रेमियों की आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।
Tomorrow, 29th August (which is also National Sports Day and the birth anniversary of Major Dhyan Chand), the Men’s Hockey Asia Cup 2025 begins in the historic city of Rajgir in Bihar. I extend my best wishes to all the participating teams, players, officials and supporters…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2025
बीते कुछ समय में बिहार ने कई बड़े टूर्नामेंट्स की मेजबानी की है। पीएम मोदी ने लिखा कि यह बेहद हर्ष का विषय है कि बिहार पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 की मेजबानी कर रहा है। हाल के समय में बिहार ने एक वाइब्रेंट स्पोर्टिंग हब के रूप में अपनी पहचान बनाई है, जहां खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025, एशिया रग्बी अंडर-20 सेवन्स चैंपियनशिप 2025, सेपकटकरॉ वर्ल्ड कप 2024 और विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 जैसे बड़े टूर्नामेंट आयोजित किए गए।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए आखिरी पड़ाव है हॉकी एशिया कप, जानें भारतीय कोच फुल्टन ने क्या कहा?
यह लगातार मिल रही गति बिहार के विकसित होते बुनियादी ढांचे, जमीनी स्तर पर बढ़ते उत्साह और विभिन्न खेल विधाओं में प्रतिभा को निखारने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। बिहार भी खेल की क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
भारतीय टीम को जापान, चीन और कजाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है, जबकि ग्रुप-बी में बांग्लादेश के अलावा साउथ कोरिया, मलेशिया और चीनी ताइपे शामिल हैं। भारतीय टीम 29 अगस्त को चीन के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 31 अगस्त को उसे जापान से भिड़ना है। 1 सितंबर को भारतीय टीम कजाकिस्तान को चुनौती देगी। (आईएएनएस)