हॉकी एशिया कप (फोटो-सोशल मीडिया)
Hockey Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप का आगाज 29 अगस्त से बिहार के राजगीर में हो रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए अब सभी 8 टीमें बिहार पहुंच गई है। आज बुधवार को चीनी ताइपे और बांग्लादेश की टीम बिहार पहुंच गई है। इससे पहले बाकी टीमें राजगीर पहुंच चुकी है। भारत की टीम सोमवार को ही राजगीर पहुंच गई है।
दोनों टीमों के बिहार पहुंचने के बाद सभी टीमें अब मेजबानी स्थल पर पहुंच चुकी है। हॉकी एशिया कप की शुरुआत 29 अगस्त को होगी। वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल 7 सितंबर को खेला जाएगा। तीन बार का विजेता भारत और गत विजेता दक्षिण कोरिया खिताब जीतने के प्रबल दावेदार हैं।
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम भाग नहीं ले रही है। वहीं उसके अलावा ओमान की टीम भी एशिया कप से हट गई है। जिसके बाद पाकिस्तान की जगह बांग्लादेश और ओमान की जगह कजाकिस्तान को शामिल किया गया है। विश्व रैंकिंग में 38वें स्थान पर काबिज चीनी ताइपे 2013 में पदार्पण के बाद सिर्फ दूसरी बार इस टूर्नामेंट में खेलेगी।
चीनी ताइपे को पूल बी में कोरिया, बांग्लादेश और मलेशिया के साथ रखा गया है। चीनी ताइपे शुक्रवार को कोरिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी जिसके बाद शनिवार को बांग्लादेश और एक सितंबर को मलेशिया से भिड़ेगी।
यह भी पढ़ें: हॉकी एशिया कप का आगाज 29 अगस्त से, भारतीय टीम ने खिताब जीतने का जताया भरोसा
चीनी ताइपे के कप्तान चुन-यू चांग ने कहा कि भारत में हॉकी के प्रति इतना जुनून है जिससे यहां खेलना हम सभी के लिए एक अद्भुत अनुभव है। हमारा ध्यान इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेले जाने वाले हर मैच का आनंद लेने और मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर होगा। एशिया कप 2013 में चीनी ताइपे अपने सभी तीन पूल मैच हारकर ग्रुप में सबसे निचले स्थान पर रहा था।
विश्व रैंकिंग में 29वें स्थान पर काबिज बांग्लादेश प्रतियोगिता के इतिहास में सबसे नियमित टीम में से एक है जिसने 1982 में शुरुआत के बाद से एशिया कप के हर चरण में हिस्सा लिया है। इस बार बांग्लादेश ने पाकिस्तान की जगह ली है और टीम शुक्रवार को मलेशिया के खिलाफ पूल बी मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
उन्होंने खिलाड़ियों की सुविधाओं को लेकर कहा कि सभी 8 टीमें राजगीर में ही रुक रही है। जहां से 10-15 मिनट की दूरी पर ही स्टेडियम है। राजगीर में दो टर्फ है, जिन्हें एफआईएच से सर्टिफिकेट मिल चुका है। ऐसे में जब मुख्य स्टेडियम में मुकाबला जारी होगा, तो आगामी मैच की तैयारी के लिए टीमें दूसरे टर्फ में अभ्यास कर सकेंगी।