
मनोज कोठारी (फोटो-सोशल मीडिया)
Former World Billiards Champion Manoj Kothari Dies: भारतीय बिलियर्ड्स के दिग्गज और पूर्व विश्व चैंपियन मनोज कोठारी का सोमवार को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली स्थित एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। उनके परिवार के एक सदस्य ने इसकी पुष्टि की। परिवार के अनुसार, कोठारी पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से अस्पताल में भर्ती थे और सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उनका अंतिम संस्कार सोमवार शाम तिरुनेलवेली के पास किया गया। उनके परिवार में पत्नी, पुत्र सौरव कोठारी (पूर्व विश्व चैंपियन) और बेटी श्रेया कोठारी हैं।
मनोज कोठारी पिछले तीन दशकों से अधिक समय तक भारतीय बिलियर्ड्स में एक प्रभावशाली व्यक्तित्व रहे। उन्होंने 1990 में आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीतकर अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई और भारत को विश्व बिलियर्ड्स मानचित्र पर मजबूती से स्थापित किया। इसके बाद उन्होंने 1997 में विश्व युगल बिलियर्ड्स चैंपियनशिप भी अपने नाम की।
खिलाड़ी के रूप में संन्यास के बाद कोठारी ने 2011 से भारतीय बिलियर्ड्स टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभाली। एक दशक से अधिक समय तक इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने कई खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सफलता दिलाई और भारत को अनेक विश्व खिताब दिलाने में अहम योगदान दिया।
उनका प्रभाव उनके बेटे सौरव कोठारी के करियर में भी स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। मनोज कोठारी ने केवल एक पिता नहीं, बल्कि तकनीकी कोच, रणनीतिकार और अनुशासक की भूमिका निभाते हुए सौरव को विश्वस्तरीय खिलाड़ी के रूप में तैयार किया। भारतीय खेल जगत में उनके योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने 2005 में उन्हें ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित किया। यह सम्मान तत्कालीन राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा प्रदान किया गया था।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने आईपीएल के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, मुस्तफिजुर रहमान के बैन के बाद लिया फैसला
मनोज कोठारी के निधन पर सौरव कोठारी ने कहा, “उनका प्रभाव सिर्फ खिताबों तक सीमित नहीं था। उनकी निस्वार्थ सेवा से कई खिलाड़ी आगे चलकर चैंपियन बने। वे एक जीवित किंवदंती थे जिन्होंने असंख्य लोगों को प्रेरित किया।” उन्होंने बताया कि परिवार कोलकाता लौटेगा, जहां शोक सभा आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि मनोज और सौरव कोठारी किसी भी खेल में विश्व चैंपियन बनने वाली इकलौती पिता-पुत्र जोड़ी हैं। सौरव ने 2025 में आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीतकर यह विरासत आगे बढ़ाई थी।






