
क्रिस्टल डिसूजा (सोर्स-सोशल मीडिया)
Krystle D’Souza Reacts Shararat Song Controversy: हाल ही में फिल्म धुरंधर के डांस नंबर ‘शरारत’ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा देखने को मिली। खबरें सामने आईं कि इस गाने के लिए अभिनेत्री तमन्ना भाटिया पहली पसंद थीं और बाद में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। इन अटकलों के बीच गाने में नजर आ रहीं अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा ने अब पूरे मामले पर खुलकर अपनी बात रखी है।
एक इंटरव्यू में क्रिस्टल ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि अगर तमन्ना इस गाने में होतीं, तो वह भी इसे शानदार तरीके से निभातीं। क्रिस्टल ने कहा कि सच कहूं तो जब मैंने ये खबर देखी, तो मुझे लगा कि तमन्ना इस गाने को अपने अंदाज में बेहतरीन तरीके से कर सकती थीं। वो इसे अपना बना लेतीं। कभी-कभी जो लिखा होता है, वही होता है और उसे बदला नहीं जा सकता। चाहे उन्हें मौका दिया गया हो या नहीं, वो इसे जरूर शानदार बनातीं।
क्रिस्टल ने आगे यह भी कहा कि किसी भी कलाकार की काबिलियत को कम आंकना सही नहीं है। उनके मुताबिक, हर कलाकार अपनी तरफ से बेस्ट देने की कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि अगर आयशा अकेले इस गाने में होतीं, तो वो भी इसे शानदार बनातीं। अगर मैं अकेली होती, तो मैं भी अपनी पूरी कोशिश करती। हर कोई अपनी मेहनत से कुछ न कुछ खास करता है।
इंटरव्यू के दौरान क्रिस्टल ने सोशल मीडिया पर फैलने वाली नेगेटिविटी पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि किसी को ऊपर उठाने के लिए दूसरों को नीचा गिराने की जरूरत नहीं है। मुझे नहीं पता ये बात मुझे कितनी बार दोहरानी पड़ेगी, लेकिन प्लीज किसी को सपोर्ट करने के लिए किसी और को तोड़िए मत। आप नहीं जानते कि इसका किसी पर मानसिक रूप से कितना गहरा असर पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें- पुरुष, महिला और ब्लाइंड क्रिकेट टीम बनीं विश्व चैंपियन, अमिताभ बच्चन ने जताया गर्व
गौरतलब है कि धुरंधर के इस डांस नंबर को लेकर पहले कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने खुलासा किया था कि तमन्ना भाटिया को एक विकल्प के तौर पर सोचा गया था। हालांकि बाद में उन्होंने साफ किया कि तमन्ना को कभी रिजेक्ट नहीं किया गया, क्योंकि निर्देशक आदित्य धर चाहते थे कि इस गाने में दो डांसर हों। इसी वजह से आखिरकार आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा को फाइनल किया गया।






