
बैंक भर्ती (सौ.फ्रीपिक)
MP Bank Recruitment 2026: बैंकिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए मध्य प्रदेश अपेक्स बैंक ने खास वैकेंसी निकाली है। एमपी के 38 जिलों के केंद्रीय सहकारी बैंक में ऑफिसर ग्रेड और कंप्यूटर ऑपरेटर के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं।
मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक (MP Apex Bank) ने ऑफिसर ग्रेड-I और ग्रेड-II के रिक्त पदों को भरने के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 313 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन की प्रक्रिया 6 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 5 फरवरी 2026 तक अपना फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
भर्ती के माध्यम से अलग-अलग विशेषज्ञता वाले पदों को भरा जाएगा जिनमें मुख्य हैं:-
यह भी पढ़ें:- मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 4 हजार से ज्यादा पद खाली, इस तरह करें आवेदन
शैक्षिक योग्यता: विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है। सामान्य तौर पर उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन, MBA, CA, ICWA या B.E/B.Tech (CS/IT) की डिग्री के साथ निर्धारित कार्य अनुभव होना अनिवार्य है।
आयु सीमा: आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है (आयु की गणना 30 नवंबर 2025 के आधार पर होगी)। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
शुल्क: सामान्य, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 1100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं SC, ST और दिव्यांग श्रेणी के लिए शुल्क 800 रुपये रखा गया है।
चयन का आधार: उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट apexbankmp.bank.in पर जाकर Recruitment सेक्शन में ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरते समय अपनी फोटो, हस्ताक्षर और जरूरी दस्तावेज सही साइज में अपलोड करना सुनिश्चित करें। अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं यह भर्ती एक खास मौका हो सकती है। आवेदन की अंतिम तारीख से पहले आप फॉर्म सबमिट करें ताकि कोई समस्या न आए।






