
स्पेन बनाम इंग्लैंड (सौजन्यः Euro 2024 एक्स)
बर्लिन: यूरो 2024 का फाइनल मैच दिग्गज टीमें इंग्लैंड और स्पेन के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला रविवार देर रात 12:30 बजे खेला जाएगा। यह खिताबी जंग काफी रोमांचक हो सकती है। दोनों ही टीम काफी शानदार खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी और एक दूसरे को कड़ी टक्कर देगी। आज के फाइनल मैच में दोनों टीमें इतिहास रचने को तैयार है।
फाइनल मुकाबले में अगर स्पेन जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है तो यह स्पेन की रिकॉर्ड चौथी यूरो कप में जीत होगी। जबकि इंग्लैंड की टीम अगर यह कमाल करने में कामयाब हो जाती है तो टीम 58 साल बाद यह खिताबी सूखा खत्म करने में सफल हो जाएगी। ऐसे में यह मुकाबला काफी शानदार और रोमांचक हो सकता है।
Spain. England. Who’s taking home the 🏆 in Berlin?#EURO2024 | @bookingcom pic.twitter.com/gIIi3Ox1KG — UEFA EURO 2024 (@EURO2024) July 14, 2024
अगर दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो स्पेन और इंग्लैंड के बीच अब तक 27 बार भिड़ंत हो चुकी है। जिसमें से 10 मुकाबले स्पेन ने जीते हैं, जबकि 14 मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। वहीं तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। ऐसे में अगर रिकॉर्ड देखें तो इंग्लैंड का पलड़ा ज्यादा भारी दिखाई दे रहा है।
स्पेन की टीम में बहुत शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं, जो इस मुकाबले को रोमांचक बनाकर जीत सकते हैं। इन खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम लामिन यामाल का है, जिसने इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे कम उम्र में गोल किया है। उसके बाद दानी ऑल्मी भी हैं, जिसने पांच गोल में योगदान कर अपनी जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें- स्पेन और इंग्लैंड बीच महा-मुकाबला, 58 साल का खिताबी सूखा खत्म करना चाहेंगे अंग्रेज
इंग्लैंड भी इस मामले में पीछे नहीं है। उनके खिलाड़ी भी शानदार फॉर्म में है। जिसमें खुद कप्तान हैरी केन का नाम भी शामिल है। जिन्होंने यूरो कप 2024 में छह गोल दाग टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर बन गए हैं। उनके बाद 22 साल के बुकायो साका भी मैदान पर बेहद चपल और गोल बनाने में माहिर हैं।






