
दिल दहला देने वाली घटना दक्षिण सोलापुर तहसील के वांगी गांव में घटित (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Solapur Crime News: हाल ही में फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हुआ। उनकी फिल्म शोले और फिल्म के जय-विरू की जोडी ने मनोरंजन जगत में दोस्ती की मिसाल कायम की। कुछ ऐसी ही दोस्ती की मिसाल एक दोस्त ने कायम की है। हालांकि लोग युवक के इस कदम को गलत करार दे रहे है। जिगरी दोस्त के आत्महत्या की खबर मिलते ही दुख सह न पाने पर दूसरे मित्र ने भी आत्महत्या कर ली। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे तालुके में सनसनी फैल गई है और हर ओर शोक व्याप्त है। सोलापुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दो दोस्तों ने एक ही दिन में आत्महत्या कर ली, जिससे गांव में खलबली मच गई।
जिगरी दोस्त की खुदकुशी का सदमा दूसरे युवक से सहन नहीं हुआ और उसने भी अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना से दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। यह दिल दहला देने वाली घटना दक्षिण सोलापुर तहसील के वांगी गांव में घटित हुई। गांव में गोरख भोई और सुरेश भोई नाम के दो जिगरी दोस्त रहते थे। सुबह से शाम तक दोनों साथ रहते थे। पूरे गांव में उनकी दोस्ती को “जय-वीरू की जोड़ी” के नाम से जाना जाता था। लेकिन किस्मत ने इस दोस्ती पर ऐसा वार किया कि यह मजबूत रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया।
गोरख भोई ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अपने जिगरी मित्र की खुदकुशी की खबर मिलते ही सुरेश भोई सदमे में चला गया। कई लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की बात सुनने की स्थिति में नहीं था। एक ओर गोरख भोई का अंतिम संस्कार हो रहा था, वहीं दूसरी ओर सुरेश भोई पहले ही आत्महत्या की तैयारी कर चुका था। अंतिम संस्कार के दौरान ही सुरेश भोई गांव के खेत में जाकर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। इस दुखद घटना से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई है।
ये भी पढ़े: गुलाबी ठंड में चढ़ा राजनीतिक पारा, भंडारा में होगा चौकोणी मुकाबला, पार्टियां बना रही रणनीतियां
दोनों दोस्त रोजमर्रा की जिंदगी में हर काम साथ करते थे। उनके निधन से सैकड़ों ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। गांव में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों को भी अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि यह घटना सच में हुई है। वांगी गांव में यह घटना स्पष्ट करती है कि एक इंसान दूसरे से कितना गहरा प्रेम कर सकता है। जीते जी भी मित्रता और मरते दम तक भी मित्रता निभाई। वहीं सुरेश की खुदकुशी का कारण तो साफ है, लेकिन गोरख भोई ने किस वजह से आत्महत्या की, इसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इस दिल दहला देने वाली घटना की रिपोर्ट मंद्रूप पुलिस थाने में दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।






