
दिशा पाटनी (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स न्यूज: आईपीएल 2025 में ओपिनिंग सेरेमनी का समापन हो चुका है। 22 मार्च कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला जाएगा। मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी का भव्य समारोह बीसीसीआई के द्वारा कराया गया। इस दौरान शाहरुख खान, दिशा पाटनी, श्रेया घोषाल और करण औजला ने भी प्रफॉर्म किया। अगर बात करें दिशा पाटनी की तो उन्होंने अपने डांस से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
दिशा पाटनी ने मंच पर आते ही ऐसी महफिल लूटी कि फैंस के होश ठिकाने नहीं रहे। उन्होंने श्रेया घोषाल के बाद कमाल की परफॉर्मेंस दी। उन्होंने बॉलीवुड के अलग-अलग गाने पर डांस किया। अब उनके डांस के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में लोग उनके लिए अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुल मिलाकर दिशा पाटनी की सोशल मीडिया में काफी तारीफ हो रही है।
दिशा ने जब बागी 3 के गाने पर जमकर डांस किया। इस दौरान उन्होंने एक खास तरह की ड्रेस पहनी हुई थी। इसमें वह सफेद कलर की एक वेस्टर्न टू पीस ड्रेस में नजर आई। इस ड्रेस में दिशा पाटनी काफी शानदार नजर आ रही थी। ये ही कारण है कि सोशल मीडिया में लोग उनके इन कपड़ों और उनके कमाल के ड्रेसिंग सेंस की भी तारीफ कर रहे हैं।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें






