
स्विट्जरलैंड विस्फोट की फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Switzerland Bar Explosion Latest News: स्विट्जरलैंड के क्रैन्स-मोंटाना में नए साल की रात हुई एक भीषण विस्फोट ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया। घटनास्थल पर पुलिस और आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि विस्फोट में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है और 115 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना रात 1:30 बजे के करीब एक मशहूर बार ले कॉन्स्टेलेशन में हुई जहां लोग नए साल का जश्न मना रहे थे।
पुलिस के अनुसार, विस्फोट से पहले बार में आग लग गई थी और उसके बाद किसी ज्वलनशील गैस का रिसाव हुआ जिसकी वजह से यह विस्फोट हुआ। इस प्रकार की घटनाओं को फ्लैशओवर या बैकड्राफ्ट कहा जाता है। हालांकि, घटना की सही वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि मरने वालों में अधिकांश लोग पर्यटक थे जो छुट्टियों के सीजन में क्रैन्स-मोंटाना आए थे। यह स्की रिसॉर्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है और यहां बड़ी संख्या में पर्यटक हर साल आते हैं।
घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चलाए गए और 10 हेलीकॉप्टर, 40 एम्बुलेंस और 150 बचावकर्मियों को भेजा गया। मृतकों की पहचान करने में मुश्किलें आ रही हैं क्योंकि उनके शरीर पूरी तरह से जल चुके हैं। स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति गय पार्मेलिन ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि यह एक ऐसी घटना है जिसने नए साल की खुशी को शोक में बदल दिया।
इटली के मिलान के निगुआर्डा अस्पताल की बर्न यूनिट को भी घायलों के इलाज के लिए तैनात किया गया है। पुलिस ने इस घटना को आतंकी हमला मानने से इनकार किया है और इसे एक दुर्घटना के रूप में जांचने की प्रक्रिया जारी है। घटनास्थल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और क्रैन्स-मोंटाना के ऊपर नो फ्लाई जोन लागू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- शादी कर ली तो क्या ग्रीन कार्ड पक्का? ट्रंप सरकार का नया नियम; अब अचानक घर आकर जांच करेंगे अधिकारी
स्विट्जरलैंड की यह घटना दुनिया भर में तेजी से फैल गई है और सोशल मीडिया पर भी लोग इस हादसे के वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें विस्फोट के बाद बार से उठता धुंआ देखा जा सकता है।






