
BJP नेता संगीत सोम का शाहरुख खान पर विवादित बयान (फोटो- सोशल मीडिया)
BJP Leader Sangeet Som Remark on Shah Rukh Khan: उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपने बयानों से अक्सर हलचल मचाने वाले बीजेपी के फायरब्रांड नेता संगीत सोम ने एक बार फिर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। मेरठ में एक सार्वजनिक मंच से गरजते हुए उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को सीधे तौर पर ‘देश का गद्दार’ कह दिया। सोम का यह गुस्सा हाल ही में हुई आईपीएल नीलामी को लेकर फूटा है, जहां शाहरुख खान की टीम ने एक बांग्लादेशी खिलाड़ी पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं।
संगीत सोम ने अपना तर्क रखते हुए कहा कि इस वक्त पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ लगातार हिंसा और अत्याचार की खबरें आ रही हैं। ऐसे गंभीर माहौल में कुछ लोग देश की भावनाओं को दरकिनार कर सिर्फ अपने मुनाफे और खेल के बारे में सोच रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वहां हिंदुओं का खून बहाया जा रहा है, तब आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की ऊंची बोली लगाई जा रही है। उनका इशारा केकेआर द्वारा बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदने की ओर था।
बीजेपी नेता का कहना था कि जब पड़ोसी मुल्क में हिंदुओं के साथ इतनी बर्बरता हो रही हो, तो भारत में ऐसे खिलाड़ियों को सम्मान देना या उन पर धन वर्षा करना देशवासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने बेहद कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को भारत में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है जो देश की संवेदनाओं को नहीं समझते। संगीत सोम का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘मेरे ब्रेस्ट पर हाथ मारा..गालियां दी’ मुंह में मूत्र विसर्जन की धमकी देने वाली दरोगा का बड़ा खुलासा
अपने भाषण के दौरान संगीत सोम ने केवल फिल्म स्टार पर ही निशाना नहीं साधा, बल्कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह बदल गई है। सोम ने दावा किया कि योगी सरकार ने अतीक अहमद जैसे बड़े माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की है और अपराधियों का नेटवर्क तोड़कर रख दिया है। उनका कहना था कि आज प्रदेश में अपराधी डर के साये में हैं और जनता सुरक्षित महसूस कर रही है।






