
यश दयाल और विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
Yash Dayal POCSO Case: आईपीएल 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। टीम के स्टार तेज गेंदबाज यश दयाल को बड़ा कानूनी झटका लगा है। जयपुर की पीओसीएसओ अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। यश दयाल पर एक नाबालिग लड़की के साथ कथित दुष्कर्म का आरोप लगा है। कोर्ट के इस फैसले ने न सिर्फ खिलाड़ी की परेशानियां बढ़ा दी हैं, बल्कि आगामी आईपीएल सीजन से पहले आरसीबी के लिए भी यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
जयपुर महानगर न्यायालय (पीओसीएसओ कोर्ट-3) की न्यायाधीश अलका बंसल ने अपने आदेश में कहा कि रिकॉर्ड पर मौजूद साक्ष्यों से यह साबित नहीं होता कि यश दयाल को झूठा फंसाया गया है। इसी आधार पर कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया। कोर्ट का मानना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जा सकती।
यश दयाल आरसीबी के अहम गेंदबाजों में शामिल हैं। फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2026 के लिए 5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। आईपीएल 2025 में उन्होंने 15 मैचों में 13 विकेट लिए थे, जबकि 2024 सीजन में उनके नाम 14 मैचों में 15 विकेट दर्ज थे। ऐसे में कोर्ट का यह फैसला आरसीबी की रणनीति और टीम कॉम्बिनेशन पर भी असर डाल सकता है।
इस पूरे मामले पर यश दयाल के वकील ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा। उन्होंने दावा किया कि यश और शिकायतकर्ता की मुलाकात केवल सार्वजनिक स्थानों पर हुई थी और दोनों कभी अकेले नहीं मिले। वकील के मुताबिक लड़की ने खुद को बालिग बताया था और आर्थिक परेशानियों का हवाला देकर यश से पैसे भी लिए थे। इसके बाद लगातार और पैसों की मांग की जाने लगी। हालांकि कोर्ट ने फिलहाल इन दलीलों को अग्रिम जमानत के लिए पर्याप्त नहीं माना।
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल साल्ट, जीतेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा और यश दयाल।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के शतक से पस्त हुई सिक्कम की टीम, मुंबई ने 8 विकेट से जीता मैच
अब सबकी नजरें इस मामले की आगे की कानूनी प्रक्रिया पर टिकी हैं। आईपीएल 2026 से पहले यह देखना दिलचस्प होगा कि यश दयाल की उपलब्धता को लेकर आरसीबी क्या कदम उठाती है और कोर्ट का अगला फैसला क्या रहता है।






