दीपिका कुमारी (सौजन्यः एक्स)
पेरिस: पेरिस ओलंपिक में भारत की महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने धमाल मचाया है। वह महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने नीदरलैंड की क्विंटी रोफेन को 6-2 से हराकर अपनी जगह पक्की की है। जिसके साथ ही दीपिका से अब देश को पदक की उम्मीद हो गई हैं। अब दीपिका कुमारी 3 अगस्त को अंतिम 16 का मुकाबला खेलने को उतरेंगी।
दीपिका ने पहले सेट में 29 का स्कोर किया, जबकि नीदरलैंड की उनकी प्रतिद्वंद्वी 28 का स्कोर ही कर सकीं। पहले सेट में बढ़त हासिल करने के बाद दीपिका दूसरे सेट में क्विंटी से 27-29 के स्कोर से हार गईं। हालांकि, तीसरे सेट में दीपिका ने वापसी करते हुए 4-2 की बढ़त बनाई। जिसके बाद अगले सेट में दीपिका ने क्विंटी को कोई मौका नहीं दिया और जीत हासिल की।
Deepika Kumari beat Reena Parnat of Estonia by 6-5 and moves to the 1/16 elimination round.#Paris2024 #Cheer4Bharat #Olympics #Archery @mansukhmandviya @MIB_India @PIB_India@IndiaSports @Media_SAI @AkashvaniAIR @DDNational @DDIndialive @DDNewslive @ImDeepikaK pic.twitter.com/yyeRXJ30JS
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 31, 2024
जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका कुमारी तीरंदाजी में भारत की शानदार खिलाड़ी हैं। पेरिस ओलंपिक उनका चौथा ओलंपिक है। इससे पहले उन्होंने अब तक तीन खेले हैं। हालांकि वह अब तक एक भी मेडल नहीं जीत पाई हैं। हालांकि इस बार वह जिस तरह का प्रदर्शन कर रहीं हैं, उससे उम्मीद है कि वह भारत को मेडल दिला सकती हैं। हालांकि उन्हें अभी और भी कुछ मुकाबले खेलने हैं।
ज्ञात हो कि दीपिका कुमारी काफी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। इसके अलावा वर्ल्ड कप में उनके नाम व्यक्तिगत स्पर्धा में 4 गोल्ड मेडल हैं। जिसके बाद अब उनसे पेरिस ओलंपिक में पदक की उम्मीद है।