
BCCI Secretary Devajit Saikia After Meeting VVS Laxman: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवाजीत सैकिया ने हाल ही में बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (CoE) के भविष्य और कामकाज को लेकर एक अहम बैठक की। इस बैठक में CoE के क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के साथ-साथ बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे।
यह बैठक मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में आयोजित की गई, जिसमें बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की तैयारियों और मौजूदा कार्यप्रणाली की समीक्षा की। सैकिया ने पीटीआई को बताया कि अप्रैल से शुरू हो चुके इस सेंटर में कई प्रमुख तकनीकी पद अभी खाली हैं, जिनमें शिक्षा प्रमुख और खेल विज्ञान प्रमुख जैसे अहम पद शामिल हैं।
सैकिया ने कहा कि हमने CoE में रिक्त पदों को लेकर चर्चा की और जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया है। दुनिया भर में तकनीकी स्टाफ की कमी है, लेकिन हम इन पदों को भरने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि CoE में इस समय तीन मैदानों पर मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिनमें विजय हजारे ट्रॉफी के मैच भी शामिल हैं। इसके अलावा भारत ए और भारत अंडर-19 टीमों के भविष्य के दौरों की योजना पर भी चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें: मैदान पर मैच के दौरान मिजोरम के रणजी क्रिकेटर के. लालरेमरुता का निधन, BCCI ने जताया दुख
BCCI सचिव देवाजीत सैकिया ने कहा, “कई बार ऐसा होता है कि ए टीम और सीनियर टीम एक ही समय पर दौरे पर होती हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसा न हो। ए टीमों के दौरे भविष्य के क्रिकेटरों के विकास के लिए बेहद ज़रूरी हैं।”
इस बैठक के दौरान बांग्लादेश द्वारा टी20 विश्व कप में अपने मैच भारत से बाहर कराने के लिए ICC से किए गए अनुरोध पर कोई चर्चा नहीं हुई। सैकिया ने स्पष्ट किया, “यह बैठक CoE और अन्य क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर थी। उस विषय पर बात करना हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है, क्योंकि इस पर अंतिम फैसला ICC को लेना है।”
BCCI का मानना है कि सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस भारतीय क्रिकेट के भविष्य को मज़बूत करने में अहम भूमिका निभाएगा और रिक्त पदों की भरपाई से इसकी कार्यक्षमता और बेहतर होगी।






