रवि घई की पोती के साथ हुई अर्जुन तेंदुलकर की सगाई (फोटो- सोशल मीडिया)
Arjun Tendulkar Engagement: क्रिकेट जगत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन तेंदलुकर ने सगाई कर ली है। अर्जुन की सगाई बीते 13 अगस्त के दिन मुंबई के मशहूर बिजनेसमैन रवि घई की पोती सानिया चंडोक से हुई। ये सगाई ज्यादा धूमधाम के साथ नहीं हुई, बल्कि गुपचुप तरीके से इसे अंजाम दिया गया। ऐसे में हर कई तेंदुलकर परिवार के नए रिश्तेदार के बारे में जानने को उत्सुक दिख रहा है।
लोगों के मन में सवाल है सचिन तेंदुलकर के नए रिश्तेदार कौन हैं, उनका ऐसा कौन सा बिजनेस हैं, जिसके चलते वो लोकप्रिय हैं। उनकी टोटल कमाई कितनी जैसे सवाल लोगों के मन में उठ रहे हैं। आइए इस लेख में हम आपके इन्हीं सवालों के जवाब तलाशते हैं।
रवि घई मुंबई के नामी व्यापारी हैं। उनका बिजनेस हॉस्पिटैलिटी और फूट के क्षेत्र का है। इस वक्त रवि घई के पास मुंबई में 5 स्टार इंटरकॉन्टिनेंटल और ब्रुकलिन क्रीमरी ब्रांड है। दूसरी तरफ शेयर बाजार में उन्होंने अपने पैर पसारे हैं। रवि की शेयर मार्केट में एक कंपनी है। जिसका नाम ग्रैविस हॉस्पिटैपिटी लिमिडेट है। ये कंपनी इसी नाम से लिस्टेड है। इस कंपनी का मालिक घई परिवार है। मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वक्त ग्रैविस गुट फूड्स का मार्केट कैप 300 करोड़ से ज्यादा का है। दूसरी तरफ रवि घई के पास कंपनी के 21 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर होने की खबर है।
Arjun Tendulkar, cricketer and son of batting legend Sachin Tendulkar, is reportedly engaged to Saaniya Chandok, the granddaughter of prominent Mumbai-based businessman Ravi Ghai. The news was first reported by India Today. To know more read the full article on our website.
.
.
.… pic.twitter.com/2LznRwzsUa— India Forums (@indiaforums) August 13, 2025
आइसक्रीम उद्योग में रवि घई का ‘Kwality’ ब्रांड बेहद लोकप्रिय माना जाता है। इस ब्रांड की मार्केट में मजबूत पकड़ होने के कारण इसे उपभोक्ताओं के बीच खासा लोकप्रिय बना दिया है। दूसरी तरफ उनकी कंपनी ग्रैविस ग्रुप की नेटवर्थ और प्राइवेट एसेट वैल्यू, विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, लगभग 800 से 1000 करोड़ रुपये के बीच आंकी जाती है।
ये भी पढ़ें: एशिया कप टी20 के टॉप 5 विकेट टेकर, लिस्ट में दो भारतीय शामिल
रवि घई कमाई के साथ-साथ काफी लोकप्रिय माना जाता है। हालांकि उनकी ये लोकप्रियता विवादों से भी जुड़ी हुई है। रवि घई अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं, और उनका अपने बेटे गौरव घई के साथ पारिवारिक विवाद भी चर्चा का विषय है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, साल 2021 में हुए फैमिली सेटलमेंट एग्रीमेंट और 2023 के सप्लिमेंटल एग्रीमेंट इस विवाद की मुख्य वजह माने जा रहे हैं।