पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (फोटो- सोशल मीडिया)
WI vs PAK: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला प्लोरिडा में होने वाला है। अगर बात इस मुकाबले में भारत के टाइमिंग की तो वो सुबह पांच बजे है। वहीं, तारीख 3 अगस्त रहेगी। अब तक सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है। इस मैच में पाकिस्तान ने कैरेबियाई टीम को शिकस्त दी। अब ये मुकाबला वेस्टइंडीज के लिए सीरीज में बने रहने के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है।
दोनों देशों के बीच यह मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाएगा, जहां की पिच शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, यहां की पिच धीमी हो सकती है, जिससे रन बनाना मुश्किल होगा। ऐसे में स्पिनर यहां कुछ ओवरों के बाद दबदबा बना सकते हैं।
इस मुकाबले में सईम अयूब, फखर जमान, हसन नवाज और कप्तान सलमान आगा से पाकिस्तान को बल्लेबाजी में खासा उम्मीदे हैं, जबकि गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ और फहीम अशरफ टीम को मजबूती दे सकते हैं। सईम अयूब भी गेंद से चमक बिखेर सकते हैं।
वहीं, वेस्टइंडीज के खेमे को कप्तान शाई होप के अलावा शेरफेन रदफोर्ड, जेसन होल्डर, शमर जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स और ज्वेल एंड्रयू से खासा उम्मीदे होंगी। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच साल 2011 से लेकर अब तक 22 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 16 मैच पाकिस्तान ने जीते। वहीं, तीन मुकाबले वेस्टइंडीज के नाम रहे। तीन मैच बेनतीजा भी रहे।
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को 14 रन से जीता था। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट गंवाकर 178 रन बना लिए। पाकिस्तान के लिए सईम अयूब ने सर्वाधिक 57 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से शमर जोसेफ तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट गंवाकर 164 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने तीन शिकार किए। पाकिस्तान की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। यह मुकाबला जीतकर वेस्टइंडीज सीरीज में बराबरी कर सकती है। अगर पाकिस्तान ने दूसरा मैच जीता, तो सीरीज पर कब्जा भी कर लेगा।
सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अय्यूब, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मुकीम।
ये भी पढ़ें: DSP सिराज ने मचाया कोहराम, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, इंग्लैंड में भारत की शान कायम
वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, एलिक एथनाज, जेदिया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, शमर जोसेफ, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड।
एजेंसी इनपुट के साथ