पाकिस्तान क्रिकेट टीम स्टाफ (फोटो- सोशल मीडिया)
पाकिस्तान टीम में आएदिन बदलाव देखने को मिलते हैं। इसके पीछे का कारण इंटरनेशनल मुकाबलों टीम का खराब प्रदर्शन करना है। बीते कुछ समय से पाकिस्तान की टीम खराब खेल का प्रदर्शन कर रही है। कई बड़े मौको पर टीम को एकतरफा अंदाज में हारते हुए देखा गया है। इसी कड़ी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र को ध्यान में रखते हुए पीसीबी ने बड़ा फैसला लिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अजहर महमूद को टेस्ट टीम का नया कोच नियुक्त किया है। गौरतलब है कि अजहर पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी टीम ने सहायक कोच की भूमिका निभा रहे थे। अब उनका प्रमोशन हो चुका है। ऐसे में पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड समेत फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया है कि “उनके रेड बॉल का अनुभव दो काउंटी चैंपियनशिप खिताबों से रेखांकित करता है। एक ऐसी सोच जो उनके नेतृत्व, रणनीतिक सोच का भी सबूत है। पीसीबी को विश्वास है कि अजहर महमूद के दिशा निर्देश में रेड बॉल टीम अपनी ताकत, अनुशासन और प्रदर्शन में वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ेगी।”
बोर्ड के द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में इससे पहले कहा गया कि “एक अनुभवी क्रिकेटर अजहर महमूद ने बेहतरीन अनुभव के साथ इस भूमिका को संभाला है। वो सहायक हेड कोच के रूप में काम कर चुके हैं और लंब वक्त तक टीम के रणनीतिक कोर ग्रुप का अहम हिस्सा भी रहे हैं। उन्हें खेल की गहरी समझ और अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव है। उन्हें इंग्लिश काउंटी सर्किट में सफलता मिली है। ये बातें उन्हें इस भूमिका के लिए बेहद उपयुक्त बनाती हैं।”
पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जेसन गिलेस्पी के जाने के बाद अजहर महमूद पिछले साल रेड बॉल में सहायक कोच की भूमिका निभा रहे हैं। अब को टीम के हेड कोच नियुक्त हो चुके हैं। अब उनके कंधों पर टीम को आईसीसी डब्ल्यूटीसी चक्र के लिए तैयार करना होगा। बता दें कि ये अगले साल होने वाला है।
एथलेटिक्स छोड़ बनी क्रिकेटर, नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, अब विदेशी लीग में…
अजहर महमूद ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से 21 टेस्ट और 143 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टेस्ट मुकाबलों में उनके नाम 39 विकेट और वनडे में 123 विकेट हैं। महमूद ने आईपीएल में भी खेला है। आईपीएल के 23 मुकाबलों में महमूद के नाम 29 विकेट हैं।