वेस्टइंडीज (फोटो-सोशल मीडिया)
West Indies Punished For Slow Over-Rate: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। इस सीरीज के चौथे मुकाबले में आईसीसी ने वेस्टइंडीज पर जुर्माना लगाया है। वेस्टइंडीज को चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 3 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा।
सेंट किट्स में खेले गए चौथे मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित समय से 20 ओवर नहीं पूरा कर पाई। निर्धारित समय से दो ओवर कम फेंकने के कारण वेस्टइंडीज पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए इसकी जानकारी दी।
आईसीसी के कहा कि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए लागू आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत, यदि कोई टीम निर्धारित समय में ओवरों की निर्धारित संख्या पूरी करने में विफल रहती है, तो प्रत्येक ओवर की कमी के लिए खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 5% जुर्माना लगाया जाता है। यह नियम न्यूनतम ओवर-रेट से संबंधित उल्लंघनों पर लागू होता है।
वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने आईसीसी मैच अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंध को स्वीकार कर लिया है, जिससे अब औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वेस्टइंडीज का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। टीम पहले ही टेस्ट श्रृंखला 3-0 से हार चुकी है और अब टी20 सीरीज में 4-0 से पिछड़ रही है।
यह भी पढ़ें: बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, एक सीरीज में ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश कप्तान बने
टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले अब तक हाई-स्कोरिंग रहे हैं, जहां ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो मैचों में 200 से अधिक रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया है। तीसरे मैच में टिम डेविड की तूफानी पारी ने वेस्टइंडीज टीम को चारों खाने चित कर दिया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज अपने नाम कर ली। टिम डेविड सबसे तेज शतक बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने।
वेस्टइंडीज ने चौथे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 4 गेंद शेष रहते ही जीत लिया। जोश इंग्लिस और कैमरून ग्रीन ने अर्धशतकीय पारी खेलकर मुकाबले को जीत लिया। अब सीरीज का अंतिम और आखिरी मुकाबला मंगलवार को सेंट किट्स में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम इस सीरीज को एक जीत के साथ खत्म करना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की नजरें क्लीन स्वीप पर रहेगी।