रिंकू सिंह (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) औप पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच आईपीएल 2025 में शनिवार 26 अप्रैल को मुकाबला खेला जाएगा। ये इस सीजन का 44वां मुकाबला होगा, जो कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बीच शाम साढे सात बजे से खेला जाएगा। इस साल श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने शुरुआती मैचों में दमदार खेल का प्रदर्शन किया। लेकिन इसके बाद कुछ मैचों में वो अपने रंग में नजर नहीं आई। मौजूदा वक्त में पंजाब किंग्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स अजिंक्य रहाणे के की उगुवाई में अंक तालिका में सातवे स्थान पर है।
पंजाब किंग्स के मुकाबले से पहले केकेआर में फिनिशर की भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज रिंकू सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि उनकी टीम 300 रन बनाने की काबिलियत रखती है। रिंकू का मानना है कि आईपीएल इतना परिपक्व हो गया है कि यहां पर 300 रन बनाना संभव है।
रिंकू सिंह ने अपने ताजा बयान में कहा है कि उनकी टीम 300 रन का आंकड़ा पार कर सकती है। जियो होटस्टार के ‘जेन बोल्ड’ पर बात करते हुए उन्होंने कहा है कि, हां, हम 300 रन कर सकते हैं। आईपीएल उस मुकाम पर पहुंच गया है कि जहां पर 300 रन बनाना असंभव नहीं है। पिछले साल पंजाब ने 262 रन का पीछा किया था। इस सीजन में सभी टीमें मजबूत हैं औऱ कोई भी 300 रन तक पहुंच सकता है।
इसके आगे रिंकू सिंह से उनकी बल्लेबीजी को लेकर भी पूछा गया। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा है कि- मैं आमतौर पर 5 या 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आता हूं। मैंने यूपी और आईपीएल में ऐसा किया है, इसलिए मुझे इसकी आदत है। मैं फिटनेस पर बहुत ध्यान देता हूं, क्योंकि आईपीएल में 14 मैचों में के साथ यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं शरीर को बनाए रखूं।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इसके आगे रिंकू सिंह ने कहा कि, मैं माही (महेंद सिंह धोनी) भाई से भी अक्सर बात करता हूं। वह मुझे शांत रहने और मैच की स्थिति के अनुसार खेलने के लिए कहते हैं। जब आप संयमित रहते हैं तो चीजें सही हो जाती हैं।