ग्लेन मैक्सवेल (फोटो- सोशल मीडिया)
इस वक्त अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग 2025 खेली जा रही है। इस लीग में दुनियाभर के क्रिकेटर अपना जलवा दिखा रहे हैं। इस दौरान क्वालीफायर 1 में ग्लेन मैक्सवेल की टीम वाशिंगटन फ्रिडम और फाफ डु प्लेसिस की टीम के बीच भिड़ंत होनी थी। लेकिन ये मुकाबला नहीं हो पाया। जिसके बाद मैक्सवेल की टीम बिना मुकाबला खेले मेजर क्रिकेट लीग 2025 के फाइनल में पहुंच गई है।
दूसरी तरफ फाफ डु प्सेसिस की टीम टेक्सास सुपर किंग्स के पास फाइनल में पहुंचने का एक मौका और है। उन्हें लीग के फाइनल में प्रवेश करने के लिए दूसरे क्वालीफायर मैच में जीत हासिल करनी होगी। वहीं, वाशिंगटन फ्रिडम बिना खेल कैसे फाइनल में पहुंच गई? लोग इसके बारे में जानने के लिए आतुर दिख रहे हैं। चलिए अब आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं।
गौरतलब है कि मेजर क्रिकेट लीग 2025 के क्वालीफायर-1 में बुधवार 9 मई को वाशिंगटन फ्रिडम और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होना था। इस मुकाबले के लिए टॉस हुआ फिर मैच शुरु होने का इंतजार भी किया गया। लेकिन बारिश के कारण मुकाबला में एक भी गेंद नहीं फैंकी गई। जिस कारण क्वालीफायर-1 का ये मैच रद्द हो गया।
इसका फायदा ग्लेन मैक्सवेल की टीम वाशिंगटन फ्रिडम को मिला। इसके पीछे का कारण लीग में वाशिंगटन फ्रिडम का अंक तालिका में पहले स्थान पर होना है। इस वक्त मैक्सवेल की टीम मेजर क्रिकेट लीग 2025 की अंक तालिका में पहले स्थान पर है। दूसरी तरफ डुप्लेसिस की टीम टेक्सास सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर। ये ही कारण रहा कि क्वालीफायर 1 रद्द होने के बाद वाशिंगटन फ्रिडम ने सीधे तौर पर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
मेजर क्रिकेट लीग में वाशिंगटन फ्रिडम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। अब तक टीम ने कुल 10 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उसने 8 में जीत जबकि शेष 2 मुकाबलों में हार का सामना किया है। मौजूदा वक्त में वाशिंगटन फ्रिडम के पास कुल 16 अंक हैं।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने टेस्ट रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जब आपको हर चौथे…
अगर बात करें फाफ डु प्लेसिस की टीम टेक्सास सुपर किंग्स की तो वो अभी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। अब तक लीग में उसने कुल 10 मुकाबले खेले हैं। इसमें से उसे 7 में जीत जबकि बचे 3 मुकबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टेक्सास सुपर किंग्स के पास वर्तमान में कुल 14 अंक हैं।