टेक्सस सुपर किंग्स (फोटो-सोशल मीडिया)
ऑकलैंड: मेजर क्रिकेट लीग की शुरुआत हो चुकी है। इस लीग के दूसरे मुकाबले में टेक्सस सुपर किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में MI न्यूयॉर्क को 3 रनों से हराकर जीत के साथ शुरुआत कर दी है। निकोलस पूरन की टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
MI न्यूयॉर्क ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सस सुपर किंग्स की शुरुआत ठीक-ठाक रही। कप्तान फाफ डु प्लेसिस 18 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। उसके बाद डेवन कॉन्वे ने 65 रनों की पारी खेली। हालांकि इस बीच साई तेजा 5 और डेरिल मिचेल 8 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद मिलिंद कुमार 19 के स्कोर पर चलते बने। फरेरा बिना कोई स्कोर बनाए पवेलियन लौट गए।
डेवन कॉन्वे एक छोर पर खड़े रहे और उन्हें पांच विकेट के बाद कैल्विन सैवेज का साथ मिला। दोनों के बीच लगभग 80 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान कॉन्वे ने 44 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली। वहीं सैवेज ने 34 गेंदों पर 4 छक्का और 2 चौके के साथ नाबाद 53 रनों की पारी खेली। MI न्यूयॉर्क के लिए माइकल ब्रेसवेल ने 2, सन्नी पटेल ने 1, नवीन उल हक ने 1 और एहसान आदिल ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI न्यूयॉर्क की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना सकी। इस मुकाबले को MI न्यूयॉर्क ने महज 3 रनों से गंवा दिया। MI न्यूयॉर्क की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अग्नि चोपड़ा 5 और क्विंटन डी कॉक 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद मोनांक पटेल ने एक छोर को संभाला। वहीं निकोलस पूरन भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद माइकल ब्रेसवेल ने 38 रनों की पारी खेली।
फिन एलन ने वर्ल्ड क्रिकेट में रचा इतिहास, टी20 में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
यहां के बाद मोनांक को पोलार्ड का साथ मिला। पोलार्ड ने 16 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली। जब तक पोलार्ड खेल रहे थे ऐसा लगा रहा था कि MI न्यूयॉर्क आसानी से जीत जाएगी। लेकिन पोलार्ड के आउट होते ही मोनांक पटेल भी 62 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद MI न्यूयॉर्क के खिलाड़ियों के लिए यह लक्ष्य मुश्किल हो गया। अंत में टीम 3 रन से पीछे रह गई। टेक्सस सुपर किंग्स के लिए एडम मिल्न ने 3, नूर अहमद ने 1 और मोहसिन ने 1 विकेट चटकाए।