विराट कोहली (फोटो-सोशल मीडिया)
टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। यहां पर दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दो मैच हो चुके हैं। इस दौरान लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड तो एजबेस्टन में इंडिया ने मुकाबला अपने नाम किया। अब तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाना है। इस सीरीज में फैंस विराट कोहली को मिस कर रहे हैं। लोगों को इंग्लैंड सीरीज में विराट कोहली की मौजूदगी न होने पर दुख है।
उन्होंने इंग्लैंड सीरीज से पहले अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया था। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में अच्छा खेल रहे थे। उनके पास इस फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड्स बनाने का मौका था। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल था कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया? अब कोहली ने फैंस की इसी बात का जवाब मजाकिया अंदाज में दिया है।
युवराज सिंह की ओर से लंदन में चैरिटी यूवीकौन फाउंडेशन के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में कई दिग्गज क्रिकेटर शामिल हुआ। इस दौरान टीवी प्रजेंटर गौरव कपूर ने विराट कोहली से कुछ सवाल किए। जिसमें टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद फैंस के मायूस होने का सवाल भी शामिल था।
गौरव कपूर के इस सवाल का मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए विराट कोहली ने कहा कि “मैंने अपनी दाढ़ी को दिन पहले कलर किया है। जब आपको हर चौथे दिन अपनी दाढ़ी को कलर करना पढ़ जाए, तो समझ जाइए कि समय आ गया है।”
गौरतलब है कि विराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट के फैसले से सभी को चौंका दिया था। उन्होंने इस दौरान बताया था कि अब वो टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। कोहली ने 36 साल की उम्र में टेस्ट रिटायरमेंट लिया। गौरव कपूर को विराट ने इसी फैसले पर मजाकिया अंदाज में जवाब दिया।
VIRAT KOHLI & ANUSHKA SHARMA AT WIMBLEDON 👌[AFP] pic.twitter.com/G1vnHMjdz0
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 7, 2025
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड महिला टीम का ऐलान, कप्तान की हुई वापसी
इससे पहले विराट कोहली अपनी पत्नी के साथ विबंलडन 2025 में स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले देखने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपना स्टाइलिस अवतार दिखाया था। इस मुकाबले में नोवाक जोकोविच ने जीत दर्ज कर विबंलडन 2025 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। अब 9 जुलाई को क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगे।