फाफ डू प्लेसिस (फोटो सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस साल कुछ अलग ही अंदाज में क्रिकेट खेल रही है। इस सीजन में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर दिल्ली ने दूसरी जीत दर्ज कर ली है। इस मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को सात विकेट से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने दिल्ली के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा।
इस मैच में दिल्ली की तरफ से सीनियर बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए टीम के लिए 50 रन का योगदान दिया। फाफ की इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 18.4 ओवर में दिल्ली की टीम ने ये लक्ष्य हासिल कर लिया। डू प्लेसिस ने इस पारी के बाद आईपीएल में एक खास रिकॉर्ड भी बनाया।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस अर्धशतकीय पारी के बाद फाफ डू प्लेसिस ने आईपीएल में एक खास रिकॉर्ड बनाया। अब फाफ 40 से अधिक की उम्र में फिफ्टी लगाने वाले पांचवे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट, क्रिस गेल, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ ऐसा कारनाम कर पाए हैं।
इस मैच में फाफ ने दिल्ली की टीम से सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए जैक फ्रैजर मैकगर्क के साथ मिलकर 81 रनों की साझेदारी की। इतना ही नहीं इस साझेदारी में भी फाफ हैदराबाद के गेंदबाजों पर काफी हावी रहे। उन्होने फ्रैजर के साथ साझेदारी में 27 गेंदों पर 3 चौके व तीन छक्के लगाए और अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया।
40 YEAR OLD FAF DU PLESSIS SCORED A 26 BALL FIFTY FOR DC. 🥶 pic.twitter.com/On8FrzppgO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 30, 2025
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 35 रन पर पांच जबकि कुलदीप ने 22 रन पर तीन विकेट चटकाए जिससे सनराइजर्स की टीम 18.4 ओवर में 163 रन पर सिमट गई। हैदराबाद की टीम से इस मैच में काफी रन बनाने की उम्मीद थी, लेकिन वो ऐसा न कर सके। उनकी टीम से युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा हैदराबाद के सभी बल्लेबाज आज के मैच में प्लॉप साबित हुए।