
Who Is Saurabh Tiwary: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सौरभ तिवारी एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के लिए विराट कोहली जब रांची पहुंचे तो उनका स्वागत सौरभ तिवारी ने किया। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हुए इस गर्मजोशी भरे स्वागत ने उनके शुरुआती क्रिकेट के दिनों की यादें ताज़ा कर दीं और उनके बीच के पुराने रिश्ते को दिखाया।
तिवारी पहली बार 2008 में विराट कोहली की लीडरशिप में भारत की U-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। बाएं हाथ के मिडिल-ऑर्डर बैट्समैन सौरभ तिवारी ने मलेशिया में टीम को वर्ल्ड कप विजेता बनाने में महत्वपूर्ण योगदान निभाया था। जूनियर लेवल पर उनके जबरदस्त परफॉर्मेंस ने उन्हें घरेलू क्रिकेट में आसानी से जगह बनाने में मदद की, जहां उन्होंने कई सालों तक झारखंड को रिप्रेजेंट किया।
इसके बाद उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में अलग पहचान मिली। उन्होंने 2008 में मुंबई इंडियंस के साथ अपना IPL सफर शुरू किया और 2010 तक वो मुंबई के साथ रहे। उन्होंने अपने जबरदस्त स्ट्रोक प्ले से सबका ध्यान खींचा। इस दौरान उनकी तुलना एमएस धोनी से होनी लगी। बाद में वह 2011 से 2013 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल हुए, कोहली के साथ फ्रेंचाइजी में फिर से जुड़े और एक भरोसेमंद मिडिल-ऑर्डर बैट्समैन के तौर पर अपना योगदान दिया।
टॉप-लेवल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद, तिवारी एडमिनिस्ट्रेशन में आ गए और अभी झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के सेक्रेटरी हैं, जहां वह राज्य में क्रिकेट डेवलपमेंट को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं। वहीं उनके साथ शाहबाज नदीम को भी देखना गया। जो झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष है। विराट कोहली की कप्तानी में शाहबाज नदीम ने टेस्ट डेब्यू किया था।

पुराने टीममेट्स विराट कोहली और सौरभ तिवारी के फिर से मिलने का वीडियो वायरल हो गया है, जिससे क्रिकेट फैंस में एक अलग ही उत्साह देखने को मिली। सौरभ तिवारी, जो कुछ समय से लाइमलाइट से दूर थे। अब वो फिर से सुर्खियों में आ गया है। तिवारी को कोहली का स्वागत करते हुए देखकर फैंस को काफी खुशी हुई।
भारत ने आखिरी बार रांची में पिछले साल इंटरनेशनल मैच खेला था। फरवरी 2024 में भारत-इंग्लैंड का चौथा टेस्ट रांची में खेला गया था। लेकिन कोहली उस टेस्ट मैच में नहीं खेले, क्योंकि वह अपने दूसरे बच्चे अकाय के जन्म के कारण पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे।
यह भी पढ़ें: Exclusive: हार्ड हिटर बनना मजबूरी नहीं…WPL में GG का हिस्सा बनीं भारती फुलमाली, सुनाई पूरी कहानी
विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक 31 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है। इन मैचों में उन्होंने 29 पारियों में खेलते हुए कुल 1504 रन बनाए और उनका औसत 65.39 का रहा। कोहली ने इस टीम के खिलाफ 5 शतक और 8 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनके स्ट्राइक रेट की बात करें तो यह 85.74 का रहा।
तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच रांची में खेला जाएगा। पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में, दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज में इंजर्ड शुभमन गिल की जगह केएल राहुल टीम इंडिया के कप्तान हैं।






