
रोहित शर्मा और विराट कोहली (फोटो-सोशल मीडिया)
BCCI’s Message To Virat Kohli And Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को सूचित किया है कि अगर वो इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो उन्हें घरेलू क्रिकेट विजय हजारे ट्रॉफी के मैच खेलने होंगे।
रोहित और कोहली ने 29 जून 2024 को टी20 और मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब वे केवल एकदिवसीय मैचों में खेलते हैं। अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में दोनों खिलाड़ी खेलते दिखे थे। इस सीरीज में रोहित ने दूसरे मुकाबले में अर्धशतक और तीसरे मुकाबले में नाबाद शतकीय पारी खेली थी। वहीं विराट कोहली ने भी तीसरे मुकाबले में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि इसके बाद भी भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
द इंडियन एक्सप्रेस ने एक बीसीसीआई सूत्र के हवाले से बताया कि बोर्ड और टीम प्रबंधन ने दोनों को बता दिया है कि अगर उन्हें भारत के लिए खेलना है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। क्योंकि रोहित और कोहली दो प्रारूपों ले संन्यास ले चुके हैं, इसलिए मैच के लिए फिट होने के लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, रोहित ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिए अपनी उपलब्धता बता दी है। कोहली की भागीदारी अभी तय नहीं हुई है। कोहली ने आखिरी बार 2010 में दिल्ली के लिए विजय हज़ारे ट्रॉफी खेली थी। कोहली ने आखिरी बार सर्विसेज के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में खेला था। उस मैच में उन्होंने दिल्ली की कप्तानी की थी और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के साथ, दिल्ली की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे।
यह भी पढ़ें: IPL का सबसे बड़ा ट्रेड अटका, विदेशी खिलाड़ियों की वजह से जडेजा–सैमसन डील पर लगी ब्रेक
इसके अलावा रोहित शर्मा ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए भी अपनी उपलब्धता बता दी है। यह घरेलू टी20 टूर्नामेंट 26 नवंबर से शुरू होने वाला है। हालांकि इस टी20 टूर्नामेंट में रोहित का खेलने का चांस बहुत कम है क्योंकि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
हालांकि, बीसीसीआई ने अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की है। इस टीम में रोहित की वापसी पक्की मानी जा रही है। क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता था और उसके बाद 29 अक्टूबर को वनडे में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज भी बन गए हैं।






